Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

निजामुद्दीनपुर ग्राम प्रधान गुरुशरण यादव को बदमाशों ने गोली मारकर कर दिया हत्या.

News Add crime sks msp

निजामुद्दीनपुर ग्राम प्रधान गुरुशरण यादव को बदमाशों ने गोली मारकर कर दिया हत्या.

 

अमेठी(सनोज यादव):-जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे निजामुद्दीनपुर ग्राम प्रधान गुरुशरण यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब जागे तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी सहित इलाकाई पुलिस पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी।
आपको बता दें कि ग्राम प्रधान रोज की तरह बरामदे में सोए थे अन्य परिजन भी रोज की तरह घर अंदर सोए हुए थे।
देर रात करीब 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने सोते समय ही गुरुशरण को एक गोली कनपटी के पास और दूसरी गोली सीने और पेट के बगल से मार दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर सो रहे परिजन जाग गए और गुरुशरण को बुलाने लगे। आवाज पर कोई हरकत न होता देख उनके पास पहुंचे तो देखा कि उनकी गोली लगने से मौत हो चुकी है।

 

 

News add 2 riya

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रधान की मौत से गांव में हड़कंप मचा है। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है तो मृतक के बेटे सुरेंद्र यादव ने कहा कि जमीनी विवाद चल रहा था जिसकी वजह से ये घटना घटी है। सुरेंद्र ने यह भी आशंका जताई है कि इसमें गांव का ही कोई व्यक्ति जरूर शामिल है

 

 

सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहरीर मिल चुकी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी गई हैं जल्द ही मामले का अनावरण किया जाएगा

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner