*नगर परिषद क्षेत्र होगा अतिक्रमण मुक्त : शनिवार से चलेगा विशेष अभियान, एसडीएम ने अधिकारियों संग बनाई कार्ययोजना.*
नगर परिषद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, नप कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, जानकीनगर नपं कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष, आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक व जीआरपी थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। ..........#पूर_ख़बर_पढ़ने_के_लिए_नीचे👇#दिए_गए_लिंक_पर_क्लिक_करें।*
बनमनखी(पूर्णियां):- नगर परिषद क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में एसडीएम कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अतिक्रमण हटाने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम, राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, नप कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार, जानकीनगर नपं कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष, आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक व जीआरपी थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद एसडीएम के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने नगर परिषद क्षेत्र के वैडिंग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फुटकर दुकानदारों को निर्धारित वैडिंग जोन में व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचकर एसडीएम ने सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को अंतिम चेतावनी दी।
इसी दौरान नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि वीर कुंवर सिंह चौक पर अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाले 15 दुकानदारों से करीब 20,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे अतिक्रमणकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
एसडीएम ने कहा कि ई-किसान भवन के पास वैडिंग जोन निर्धारित किया जा चुका है, अतः सभी विक्रेता समय रहते अपनी दुकानें वहां शिफ्ट कर लें। नियम उल्लंघन की स्थिति में प्रतिदिन जुर्माना के साथ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फुटकर दुकानदारों को अतिक्रमित स्थल खाली करने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि शनिवार से नगर क्षेत्र में कड़ाई के साथ विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।





