*नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड- 7 से निर्विरोध निर्वाचित हुए प्यारेराम ऋषि,एसडीएम ने दिया प्रमाण पत्र.*
*नगर पंचायत जानकीनगर के वार्ड- 7 से निर्विरोध निर्वाचित हुए प्यारेराम ऋषि,एसडीएम ने दिया प्रमाण पत्र.*
बनमनखी(पूर्णियाँ):- जानकीनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 से प्यारेराम ऋषि को पार्षद पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इसी कड़ी में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि नगर पंचायत जानकीनगर उपचुनाव वार्ड नं 7 में वार्ड पार्षद पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें दो प्रत्याशी का नाम की छंटनी होने से मात्र एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए थे.सोमवार को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. चुनाव में वार्ड पार्षद प्यारेराम ऋषिदेव को निर्विरोध घोषित किया गया. नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद प्यारेराम ऋषिदेव को सर्टिफिकेट दिया गया.