नए नगर निकाय पर आपत्ति दर्ज करने के बाबजूद कार्यवाही नही होने के बाद जिलाधिकारी से किया गया लिखित शिकायत.
नए नगर निकाय पर आपत्ति दर्ज करने के बाबजूद कार्यवाही नही होने के बाद जिलाधिकारी से किया गया लिखित शिकायत.
**************************************
एसबीएनएन,बनमनखी(पुर्णिया):-प्रखंड के काझी हृदयनागर पंचायत निवासी ब्रह्मानंद सिंह ने जिला पदाधिकारी पुर्णिया को एक लिखित आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजकर न्याय की गुहार लगाया है.जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि नए नगर निकाय प्रस्ताव पर काझी हृदयनागर ग्राम वासी ने संयुक्त रूप से श्रीमान के कार्यालय में लिखित आवेदन देकर आपत्ति दर्ज कराया गया था.
इस आलोक में श्रीमान के द्वारा बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी को पुनः स्थलीय जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश जारी किया गया था.लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी के द्वारा आनन फानन में हमलोगों के गैरहाजिरी में यथावत जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को समर्पित कर दिया गया.हमलोगों के द्वारा लगाया गया दावा-आपत्ति पर किसी तरह की न तो कार्यवही की गई न हीं कोई विचार-विमर्श किया गया.उन्होंने जिला पदाधिकारी को दिए गए आवेदन पर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है.