बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय के धरहरा स्थित संतमत सत्संग मंदिर परिसर में 20वीं सदी के महान संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की 139वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई और प्रात:कालीन सत्संग आयोजित की गई तत्पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी शामिल हुए। मौके संत अनमोलानंद बाबा ने कहा कि महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज कहे हैं मनुष्य अपने जीवन की मोक्ष की प्राप्ति के लिए मानस जप, मानस ध्यान, दृष्टि साधन और सुरत शब्द योग जैसे विधि को अपनाकर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं साथ हीं गुरू महाराज ने यह भी बताए हैं जितने मनुष्य तन धारी हैं प्रभु भक्ति कर सकते सभी, अंतर व बाहर भक्ति कर घट पट हटाना चाहिए।
इस मौके पर संत देवनारायण बाबा, संत अनमोलानंद बाबा संत उपेन्द्र बाबा एवं अन्य साधु महात्मा सहित अभाविप के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह छात्रनेता शशि शेखर कुमार, विभाग संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री स्वदेश कुमार, राजीव कुमार, विजय पासवान, मुकेश कुमार पासवान, शंकर कुमार, अभिषेक यादव, नीरज कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार ठाकुर, बिट्टू कुमार सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी शामिल हुए।