बनमनखी(purnea):अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 114वाँ अधिवेशन आगामी 21, 22 एवं 23 फरवरी 2026 को धरहरा स्थित संतमत सत्संग आश्रम के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से सोमवार को पूर्व सूचना के आधार पर सुबह 11 बजे एक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से अधिवेशन की सफलता हेतु पूज्य बाबा देवनारायण दास, प्रबंधक धरहरा आश्रम, को अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में उपस्थित सभी सत्संगियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प लिया और अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर अध्यक्ष देवनारायण दास के साथ पुरे जिला के विभिन्न इलाके से सत्यसंग प्रेमी मौजूद रहे।
जिसमें मुख्य रूप से कृष्ण कुमार सिंह, शिवनारायण शर्मा, मिथिलेश साह, अजय कुमार, दिनेश चंद्र मंडल, कामेश्वर शर्मा,मोद नारायण साह,रवि यादव,सुर्य नारायण मंडल,बीरो यादव,लाट साहब,रंजीत उर्फ चुन्ना, रमेश मांझी,मनोज यादव, सुनील कुमार यादव, अवधेश राय, सदानंद ठाकुर, प्रदीप यादव सहित कई सत्संगी मौजूद रहे। बैठक का पूरा वातावरण आध्यात्मिक उत्साह, भाईचारे और सहयोग भाव से परिपूर्ण रहा।बैठक के बाद सत्यसंग स्थल का विधिवत निरीक्षण किया गया।