Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जलेसर पुलिस, स्वाट टीम तथा इंटेलीजेंस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब 10 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, अवैध असलहा कारतूस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

News Add crime sks msp

थाना जलेसर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना जलेसर पुलिस, स्वाट टीम तथा इंटेलीजेंस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में करीब 10 दिन पूर्व थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत सर्राफा व्यापारी से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, अवैध असलहा कारतूस सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट मानपालसिह,एटा(उत्तर प्रदेश):—  थाना जलेसर निवासी रामदुलारे पुत्र श्रीपाल सिंह द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की लिखित सूचना दी गई कि थाना जलेसर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पटना में राजकुमार पुत्र नाथूराम के मकान में उनकी आकाश ज्वैलर्स नाम से दुकान है, दिनांक 12.05.2022 को समय करीब 17.00 बजे जब वह दुकान बंद कर थैले में सामान रखकर मौपैड से अपने घर जा रहा था तो रास्ते में ग्राम शंकरगढ़ के पास सफेद अपाचे सवार दो लड़कों ने रास्ता रोककर वादी से उसका ज्वैलरी भरा थैला छीन लिया और मौके से भाग गए। बैग में कुछ रजिस्टर व अन्य सामान सहित चांदी के जेवर और 3000 रुपये थे। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 129/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया।

News add 2 riya

*गिरफ्तारी व अनावरण-*

दिनांक 23.05.2022 को समय करीब 19ः00 बजे थाना जलेसर पुलिस तथा जनपदीय स्वॉट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कनाऊ मोड़ स्थित शराब के ठेके के पास से सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले मुख्य आरोपी पप्पू सिंह उर्फ डॉन पुत्र दलवीर सिंह निवासी गणेशपुर थाना जलेसर एटा को 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर लूटा गया माल बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। साथ ही घटना में सहयोग करने वाले सहअभियुक्त सलाई यादव पुत्र नवाब सिंह निवासी कुसैत की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

*मुख्य बिंदु -*
1. अभियुक्त द्वारा थाना जलेसर क्षेत्र के अलावा जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में व सीमावर्ती जनपद आगरा, हाथरस आदि में भी लूट व चोरी की घटनाऐं कारित की गयी हैं।
2. अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पहले ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने के मामले में जेल जा चुका है।
3. अभियुक्त के कई मामले माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।
4. अभियुक्त के केस लड़ने के लिए वकील फीस मांगते थे, फीस देने के लिए अभियुक्त के पास रुपये नहीं थे।
5. आमदनी का कोई अन्य जरिया न होने के कारण अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी सलाई यादव पुत्र नवाब सिंह निवासी कुसैत के साथ मिलकर सर्राफा व्यापारी से लूट करने की योजना बनाई गई।
6. अभियुक्त द्वारा लूट करने से पहले पटना में स्थित सर्राफा व्यापारी की दुकान की अपने साथी सलाई यादव उपरोक्त के साथ मिलकर उसकी अपाचे मोटरसाइकिल से कई दिनों तक रैकी की गई थी।
7. रेकी करने से अभियुक्त को यह ज्ञात हो गया था कि दुकान कितने बजे खुलती है एवं कितने बजे बंद होती है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-*
1. पप्पू सिंह उर्फ डॉन पुत्र दलवीर सिंह निवासी गणेशपुर थाना जलेसर एटा। (उम्र करीब 32 वर्ष
*फरार अभियुक्त का नामपता*
1. सलाई यादव उर्फ सत्यप्रकाश पुत्र नबाब सिंह नि0 कुसैत थाना जलेसर एटा। (उम्र करीब 34 वर्ष
*बरामदगी -*
1. 01 करधनी सफेद धातु (लूटी गई)
2. 01 जोडी पाजेब सफेद धातु (लूटी गई) दोनों का वजन करीब 500 ग्राम
3. 1,000 रूपये (लूट के)
4. एक टिफिन स्टील का (लूट का)
5. एक तमंचा 315 बोर दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
*अभियुक्त पप्पू सिंह उर्फ डॉन का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 281/2013 धारा 457/380/511 भा.द.वि थाना जलेसर एटा
2. मु0अ0सं0 86/16 धारा 307 भादवि थाना हाथरस जक्सन हाथरस
3. मु0अ0सं0 87/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जक्सन हाथरस
4. मु0अ0सं0 795/18 धारा 401 भादवि थाना न्यू आगरा जिला आगरा
5. मु0अ0स0 88/2016 धारा 20/22 एन0डी0पी0एस एक्ट थाना हाथरस जक्सन हाथरस
6. मु0अ0स0 56/2020 धारा 366 भा.द.वि थाना जलेसर जिला एटा
7. मु0अ0स0 144/2020 धारा 379 भा.द.वि थाना हाथरस जक्सन हाथरस
8. मु0अ0सं0 245/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हाथरस जक्सन हाथरस
9. मु0अ0स0 469/2020 धारा 379/411भा.द.वि थाना जलेसर जिला एटा।
10. मु0अ0स0 138/2021 धारा 379/411 भा.द.वि थाना जलेसर, एटा (ट्रांसफार्मर का तेल चोरी जो पूर्व में बरामद किया गया
11. मु0अ0स0 140/21 धारा 379/411 भा.द.वि थाना जलेसर एटा (ट्रांसफार्मर का तेल चोरी जो पूर्व में बरामद किया गया
12. मु0अ0स0 193/2021 धारा 224/332/353 भा.द.वि थाना जलेसर एटा।
13. मु0अ0स0 194/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा।
14. मु0अ0सं0 0129/2022 धारा 392/411 भादवि थाना जलेसर एटा।
15. मु0अ0सं0 0148/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलेसर एटा।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
(1) प्र0निरीक्षक श्री देवेन्द्र नाथ मिश्र थाना जलेसर एटा
(2) निरीक्षक अपराध श्री जगदीश प्रसाद थाना जलेसर एटा
(3) उ0नि0 श्री अनुज चौहान मय टीम स्वाट
(4) उ0नि0 श्री अश्विनी कुमार मय टीम सर्विलांस
(5) उ0 नि0 श्री सुरेन्द्र बाबू दोहरे थाना जलेसर एटा
(6) उ0नि0 श्री देवदत्त थाना जलेसर एटा
(7) उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार थाना जलेसर एटा
(8) है0का0 510 दीपेन्द्र सिंह थाना जलेसर एटा
(9) का0 1303 योगेश कुमार थाना जलेसर एटा
(10) का0 1200 शिवदत्त शर्मा थाना जलेसर एटा
(11) का0 633 भानचन्द थाना जलेसर एटा
(12) का0 1166 गजेन्द्र सिंह थाना जलेसर एटा

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner