तैयारी पूरी आज से जानकीनगर के विजन पब्लिक स्कूल में लगेगा साधु महात्माओं का जमघट.
-दो दिवसीय संतमत सत्यसंग में ज्ञान की गौता लगाएंगे हजारों नर-नाड़ी.
एसबीएनएन,जानकीनगर(पुर्णिया):-जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित विजन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन शनिवार से होने जा रहा है.संतमत सत्यसंग का आयोजन विजन पब्लिक स्कूल प्रबंधक के द्वारा किया जाएगा.उक्त जानकारी स्कूल के चेयरमैन डॉ यूबी सिंह ने दिया.उन्होंने बताया कि शनिवार से आयोजित होने वाले संतमत सत्यसंग में भागलपुर कुप्पाघट से मेंही परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र सेवी स्वामी भगीरथ जी महाराज,स्वामी नरेशानंद जी महाराज के अलावा अन्य जगह के साधु महात्मा पधार रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस मौके पर विजन पब्लिक स्कूल के नवनिर्मित छात्रावास का भी उद्घाटन मौजूद संत- महात्माओं के दकरकमलों से कराया जाएगा.चैयरमैन डॉ सिंह ने बताया कि छात्रावास उद्घाटन के उपरांत सत्संग का आयोजन दिन के 2:00 से 5:00 संध्या तक होगा.इसके बाद अगले दिन 31 जनवरी को सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं दिन के 2:00 बजे से 5:00 बजे संध्या तक होना है.
इस मौके पर जानकारी देते हुए विजन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल राजेश सिंह ने बताया कि दो दिवसीय सत्यसंग के दौरान नए बच्चों का नामांकन निशुल्क किया जाएगा.इस अवसर पर विजन पब्लिक स्कूल के सचिव शैलेंद्र प्रसाद सिंह,प्रबंदक निदेशक सुनील कुमार संदीप,निदेशक रमेश कुमार,प्रधानाध्यापक राजेश सिंह,शिक्षक अजीत कुमार, अनुपम कुमार, रेखा सिंह, प्रियतम कुमार, कोमल यादव, आशुतोष कुमार आदि सत्यसंग की तैयारी में जुटे हुए थे.