Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

तैयारी पुरी आज से होगा भव्य संतमत सत्संग का आयोजन

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

*तैयारी पुरी आज से होगा भव्य संतमत सत्संग का आयोजन*

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

प्रतिनिधि,बनमनखी:- विश्व हिंदू परिषद गढ़ में नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर स्थापित हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव पर भव्य संतमत सत्संग कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 2 एवं 3 अप्रैल को संपन्न होगा. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस संतमत सत्संग कार्यक्रम में महर्षि मेही आश्रम भागलपुर कुप्पाघाट से स्वामी निर्मलानंद बाबा एवं अन्य साधु महात्मा का पदार्पण होगा. साथ ही विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अधिकारी के साथ साथ अन्य सम्मानित महानुभाव का पदार्पण होगा.इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष में नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर यह संतमत सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 2 अप्रैल को संतमत सत्संग कार्यक्रम एवं 3 को सत्संग के साथ-साथ भंडारा प्रसाद का भी व्यवस्था किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला संरक्षक इंद्रदेव यादव, प्रखंड मंत्री सुधीर यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, प्रखंड सेवा प्रमुख राम कुमार यादव, मंत्री नवीन कुमार, एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशि शेखर कुमार, विजय कुमार पासवान, अमित कुमार, राजा यादव, बजरंग दल के गोविंद झा, मोनू सिंह, राधेश्याम गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं.

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -