Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

ढाई लाख लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला कलेक्शन एजेंट,बनमनखी पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन.

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णियां):-पूर्णियां जिला के बनमनखी अनुमंडल छेत्र में घटित ढाई लाख रुपये लूटकांड का मास्टरमाइंड कलेक्शन एजेंट हीं निकला.जिसका सफल उदभेदन बनमनखी पुलिस ने कर लिया है.जिसकी जानकारी बनमनखी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ हुलास कुमार ने पत्रकारों को दिया.जानकारी देते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि विगत 14 जुलाई 2023 को चैतन्य इंडिया फिनो क्रेडिट प्राईवेट लिमिटेड बनमनखी के फिल्ड ऑफिसर गुड्डू कुमार पिता संजय यादव ग्राम रमणी, वार्ड नम्बर 13,थाना- मुरलीगंज,जिला – मधेपुरा ने देर शाम को बनमनखी थाना में एक आवेदन दिया था.

 

जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे फील्ड से रुपये कलेक्शन कर बनमनखी शाखा लौट रहे थे. इस बीच बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनियां गांव के समीप उससे 2,49,210 रूपया लूट लिया गया.लिखित आवेदन के आलोक में बनमनखी थाना में कांड अंकित कर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही शुरू किया गया.उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ है कि गुड्डू कुमार द्वारा पैसा वसूलने के क्रम में ग्राम पिपरा महतो टोला में अपने कस्टमर के मोबाईल लेकर अलग में जाकर बात किया और उनका नंबर डिलिट कर दिया.

 

News add 2 riya

यह बात प्रकाश में आने के बाद जब गुड्डू कुमार से पुलिस कड़ाई के साथ पूछताछ किया गया तो इस कांड में उन्होंने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया. तथा बताया कि एक-डेढ़ माह पूर्व हीं वे अपने दोस्त से कम्पनी का रूपया लूट करने का योजना बना रहे थे.उसी योजना के तहत गुड्डू कुमार ने घटना स्थल पर प्रिंस कुमार नामक अपने एक दोस्त को बुलाया.सूचना पर प्रिन्स कुमार अपने दो अन्य साथी के साथ मोहनियां पूर्वी टोला के समीप पहुचा और रुपये से भरा बैग लेकर गायब हो गया.

 

इधर गुड्डू कुमार ने लूट होने की सूचना अपने शाखा में भी दिया.जिसके उपरान्त गुड्डू कुमार के फर्द बयान के आधार पर बनमनखी थाना कांड संख्या-333/23 दर्ज कर लिया गया.एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि गुड्डू कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने दो लाख पच्चीस हजार रूपया उनके साथी प्रिंस कुमार के घर से बरामद किया.घटना के बाद कलेक्शन एजेंट के सभी साथी फरार चल रहे है.उन्होंने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल,अपर थानाध्यक्ष वरुण कुमार,प्रपुअनि राहुल कुमार के अलावा तकनीकी शाखा के पुअनि नवदीप कुमार गुप्ता आदि शामिल थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner