Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

डीएम के निर्देश के बाबजूद भी बनमनखी के 14 मुखिया व पंचायत सचिवों पर दर्ज नही हुई प्राथमिकी.

News Add crime sks msp

डीएम के निर्देश के बाबजूद भी बनमनखी के 14 मुखिया व पंचायत सचिवों पर दर्ज नही हुई प्राथमिकी.

-14 दिन पहले 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी का दिया था निर्देश,बीडीओ ने पूछ शोकॉज.

संजीव कुमार,बनमनखी:-पूर्णियां के जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने अपने पत्रांक-299 दिनांक 29 जुलाई के माध्यम से बनमनखी बीडीओ को प्रखंड के 14 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों पर 24 घंटे अंदर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था. मामले में 14 दिन बीत जाने के बाद भी बनमनखी द्वारा बीडीओ स्थानीय थाना में न तो आवेदन दिया गया है और ना हीं प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.बताया गया कि 15 वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत उपलब्ध कराई गई अनुदान की राशि को ई ग्राम स्वराज पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से व्यय करने विभाग ने निर्देश जारी किया था.बाबजूद भी बनमनखी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों ने विभागीय आदेश को नजरअंदाज कर चेक-ड्राप्ट के माध्यम से राशि खर्च किया गया है.मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा कड़ी कार्यवाही का निर्देश बनमनखी बीडीओ को दिया था.उन्होंने गत 29 जुलाई को ही बनमनखी बीडीओ को 24 घण्टे के अंदर चिन्हित सभी मुखिया व सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.लेकिन अब तक उन मुखिया व पंचायत सचिव पर किसी तरह की कार्यवाही नही की गई है.

News add 2 riya
    *क्या है पूरा मामला :-

15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत पंचायत को उपलब्ध कराई गई अनुदान की राशि को बनमनखी प्रखंड के 14 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों द्वारा नियमों की अनदेखी कर राशि खर्च कर दिया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद जिला पदाधिकारी राहुल कुमार ने अपने पत्रांक-1229 और दिनांक 29 जुलाई के माध्यम से बनमनखी प्रखंड के 14 पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था.जिसमें बनमनखी प्रखंड के गंगापुर, धरहरा चकला भुनाई, रामनगर फरसाही, मधुवन, अभयराम चकला, चांदपुर भंगहा, महाराजगंज-1, महाराजगंज – 2, पीपरा, रामनगर फरसाही मिलिक, कचहरी बलुआ, काझी हृदयनगर, जियनगंज एवं लादुगढ पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव शामिल है, लेकिन डीएम के निर्देश के बाबजूद भी बनमनखी बीडीओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कर आरोपित मुखिया व पंचायत सचिवों से सिर्फ स्पष्टीकरण किया जाना किसी को गले नहीं उतर रहा है.इधर डीबीओ द्वारा कार्यवाही नही किये जाने पर विपक्षी दल के नेता व स्थानीय प्रबुद्धजन द्वारा तरह-तरह का कयास लगाया जा रहे हैं.

“जिलाधिकारी का निर्देश प्राप्त है. प्रखंड के सभी 14 मुखिया व पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा.इससे पहले उक्त मुखिया व पंचायत सचिव से शोकाॅज पूछा गया है.इनके द्वारा संतोषप्रद जबाब नहीं मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जाएगी.”

-सरोज कुमार,बीडीओ,बनमनखी.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner