*जो इंसान अपने परोसी का सम्मान करता है,वही ईश्वर का कल्पना कर सकता हैं:पप्पू यादव.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के अशोक नगर बोरारही में आयोजित काली पुजा मेला में जन अधिकार पार्टी (लो०) राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. काली पुजा मेला अध्यक्ष सियाराम चांढ एवं उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने जाप सुप्रीमों पप्पू यादव का पाग पहनाकर और शॉल देकर स्वागत किया.मौके पर उन्होंने कहा की जब तक आप अपने पड़ोसियों से प्रेम नहीं करेंगे तब तक आप ईश्वर की कल्पना नहीं कर सकते. किसी मां के बच्चे को पीटकर आप मां से आशीर्वाद नहीं ले सकते. इसलिए हर इंसान भगवान के बच्चे हैं. किसी इंसान को सताकर आप भगवान से आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर सकते. युवाओं से आह्वान करते हुए श्री यादव ने कहा कि आप अपने जीवन के अहंकार हमें दे दीजिए.उन्होंने कहा कि बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के हर घर से मेरा पुराना रिश्ता है.उन्होंने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि कोई नशा सेहत व समाज के लिए हानिकारक है.इसलिए समय है ड्रग्स, सुलेशन, स्माइक, कोडीन लेन बंद कर दीजिए. जब भी आपको अपने पप्पू का जरुरत पड़े हमें याद कीजिए मैं आपके लिए खड़ा रहुंगा. मौके पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला, युवा परिषद् जिला महासचिव गौरव आनंद, मिठ्ठू यादव, मुखिया भिखन राम,सुन्दर कांत झा, संजय मंडल,जिला महासचिव पंकज यादव, शेशव यादव,सुधीर यादव, पवन सिंह,रतन झा,प्रकाश झा,उमेश मंडल,विक्रम राज,विक्रम झा,दिपक झा, राजेश सिंह,मंटु झा, संदीप मंडल सहित दर्जनों जाप कार्यकर्ता उपस्थित थे.