जुलाई माह की राशि नहीं लगाने वाले डीलरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा राशि नहीं लगाने वाले डीलरों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी:- नवनील कुमार ,एस डी एम बनमनखी
जुलाई माह की राशि नहीं लगाने वाले डीलरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा राशि नहीं लगाने वाले डीलरों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी:- नवनील कुमार ,एस डी एम बनमनखी।
बनमनखी (पूर्णिया):— एस डी एम नवनील कुमार के अध्यक्षता में एस डी एम कायार्लय में जुलाई माह की राशि नहीं लगाने वाले डीलरों के ऊपर नाराजगी जाहिर किया ,सख्त चेतावनी देते हुए कहा अविलंब राशि जमा करें, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। हालांकि बैठक में डीलरों की उपस्थिति कम थी वहीं डीलरों ने भी अपने साथ हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
डीलरों ने किरासन तेल के उठाव को लेकर कहा किरासन तेल की कीमतों में जिस तरह इजाफा हुआ है उपभोक्ताओं में नाराजगी के साथ तेल लेने से इनकार करते हैं और हम डीलरों को खड़ी खोटी भी सुनना पड़ता है ऐसे में तेल का स्टॉक में ही पड़ा रहता है आखिर स्टॉक में बचे तेल को डीलर क्या करें । समय के साथ सभी डीलरों को एक साथ खाद्दान्न नहीं पहुँचाने का एस एफ सी गोदाम में अपनी मनमानी करने का भी आरोप लगाते हुए कहा डीलरों के साथ भी सौतेला व्यवहार किया जाता है
सभी डीलरों को एक साथ खाद्यान्न नहीं पहुँचाने पर उपभोक्ताओं की खरी खोटी सुननी पड़ती है डीलरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एस डी ओ नवनील कुमार ने रोस्टर के मुताबिक पंचायत वार एक साथ खाद्यान्न आपूर्ति करने का निर्देश ए जी एम को दिया।
बैठक से गायब रहे जविप्र के डीलरों और स्टेप डोर डिलिवरी के संवेदक राजीव रंजन के गायब रहने के मामले को एस डी ओ नवनील कुमार ने गंभीरता से लिया। 101 डीलरों और स्टेप डोर डिलिवरी के संवेदक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार एजीएम विक्रांत कुमार , डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह, सचिव कालानंद सिंह, उपाध्यक्ष हरिलाल राम, रामानंद साह, संजय साह,चंदर साह, राजकुमार रजक उपस्थित थे