*जीएलएम कॉलेज में एनएसएस के द्वारा किया संविधान दिवस का आयोजन*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-शुक्रवार को संविधान दिवस के मौके पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का शपथ लिया. इस अवसर पर गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा संविधान दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता के द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों समेत छात्र-छात्राओं को दिलाई गई. महाविद्यालय के क्रीडा मैदान में एनएसएस के सभी कैडेट,महाविद्यालय में अद्यनरत छात्र, छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर दोहराया गया.
इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सेवा निवृत्त स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ कौशल किशोर सिंह,महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ यूएन सिंह, डॉ टीएन यादव, कौशल किशोर प्रसाद , रमीज़ अहमद , डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ. अजय कुमार, सुबोध कुमार, अमरेंद्र कुमार मेहता, एवं महाविद्यालय में अद्यनरत अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित थे.