*जानकीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी शराब तस्कर गिरफ्तार*
*07 लीटर देशी शराब बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा गया.*
*जानकीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देशी शराब तस्कर गिरफ्तार
*07 लीटर देशी शराब बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा गया.*
बनमनखी (पूर्णिया) — मंगलवार को जानकीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए मिरचाईबाड़ी गांव में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 07 लीटर देशी शराब जप्त करते हुए एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रविन्द्र राम (उम्र 42 वर्ष), पिता बिहारी राम, निवासी मिरचाईबाड़ी, थाना जानकीनगर, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति अवैध रूप से देशी शराब का भंडारण और बिक्री करता है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई, जिसमें सफलता मिली।
जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है और अभियुक्त के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कांड अंकित किया गया है। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है।
थाना अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।