Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्राक्कलित राशि 4960040 के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण.

News Add crime sks msp

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्राक्कलित राशि 4960040 के विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण.

✍️Sunil Kr Samrat.
✍️Sunil Kr Samrat.

बनमनखी(पुर्णिया):-जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मखनाहा गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रक्कलित राशि उन्नचास लाख साठ हजार चालीस रुपए से निर्मित योजनाओं का आज बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, डीएम राहुल कुमार ,डीडीसी मनोज कुमार एवं अन्य ने लोकार्पण किया.इसके अलाव कई लाख की राशि से निर्मित महिला- पुरुष शौचालय का भी लोकार्पण किया गया.बुधवार को करीब 1.30 बजे मौके पर आयोजित समारोह का बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने फीता काट कर उद्घाटन किया.मौके पर डीएम राहुल कुमार,डीडीसी मनोज कुमार,एसडीएम नवनील कुमार ,एसडीपीओ विभाष कुमार सहित कई पदाधिकारी और गण्यमान्य लोग मौजूद थे.योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (योजना संख्या -110/2020-21,योजना कोड w/c 20428425) प्राक्कलित राशि 987675 से पोखर के पश्चिम जल जीवन हरियाली पार्क का निर्माण,प्राक्कलित राशि 382919 से पार्क परिसर में पेबर ब्लॉक पाथवे एवं सिटिंग बेंच का निर्माण,योजना संख्या 1/2020-21के तहत प्राक्कलित राशि 959522से पोखर के पश्चिमी महार पर सीढ़ी और छठ घाट का निर्माण,योजना संख्या 21/2020-21के तहत प्रा क्कलित राशि799795से पोखर के चारो तरफ पेबर ब्लॉक पाथ वे एवं सिटिंग बेंच का निर्माण आदि शामिल है.

मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, डीएम राहुल कुमार,डीडीसी मनोज कुमार,एसडीएम नवनील कुमार,एसडीपीओ विभाष कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने घूम घूम कर योजनाओं का अवलोकन किया.मौके पर डीडीसी मनोज कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार, अनुमंडल पुुुलिस पदाधिकारी विभाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, मनरेगा पीओ श्रवण सिंह, थानाध्यक्ष मैराज हुसैैन, समाजसेवी कंचन सिंह, निवर्तमान मुखिया मिथलेश सिंह, सरपंच अरूण कुमार यादव,बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय सिंह,अमितेश सिंह,नंद किशोर सिंह,नितिन जयसवाल स्थानीय निवासियों में निवर्तमान मुखिया मिथिलेश सिंह,बिजेंद्र सिंह,मनोज सिंह,राजीव भगत,सहदेव शर्मा,जगदीश शर्मा,राधानंद शर्मा, बेचन राम,सदानंद मुखिया,सोतीलाल भगत,संतोष सिंह,माधव झा,बिसेश्वर झा,संजीव कुंवर,मंचन कुंवर,दिलीप कुंवर,उमेश सिंह,रवींद्र कुंवर,रमेश सिंह,सुरेंद्र मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

*सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली है:विधायक.*

News add 2 riya

मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली एवं लोहिया स्वच्छता अभियान है. जिसके तहत पंचायत स्तर पर पर्यावरण एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित करने के लिए कई तरह की योजना चलाई जा रही है. जिसमें पौधा रोपण, वर्षा पानी का संचयन एवं शौचालय निर्माण आदि का लोकार्पण आज किया गया. उन्होंने कहा मखनाहा पोखर की खूबशूरती को देखते हुए आसपास के इलाके लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर तालाब का आकर्षक रूप देखते हैं.उन्होंने बताया कि यहां के लोग अब सुबह शाम में पार्क में बैठकर यहां के खुबसूरती का आनंद उठाते हैं.उन्होंने स्थानीय लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि आज से इस खूबसूरत वादियों को सुरक्षित रखना एवं इसकी देखभाल व साफ-सफाई रखने की जिम्मेदारी आप लोगों की है.

*बनमनखी में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन योजनाओं की खूबसूरती का पूरे जिला में हो रही चर्चा:डीएम.*

मौके पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि बनमनखी प्रखंड में मखनाहा,लादुगढ़ एवं विशनपुरदत्त के धीमा ग्राम सहित अन्य पंचायत में मनरेगा योजना के तहत तालाबों को बहुत हीं अच्छे ढंग से बनाया गया है.जिसकी खूबसूरती की चर्चा पूरे जिला में हो रही है.उन्होंने कहा कि खासकर मखनाहा पोखर के एक तरफ जहां पार्क का भी निर्माण किया गया है वहीं तालाब के चारों तरफ पाथवे, सामुदायिक शौचालय आदि का निर्माण किया गया है.यहां के लोगों को सुबह शाम घुमने के लिए बहुत अच्छे पार्क मिल गया है.उन्होंने कहा कि इस तालाब को एजूकेशनल टूर को लेकर चयनित किया जाएगा. ताकि स्कूली बच्चे यहां आकर इस पार्क, तालाब आदि की खूबसूरती को देख सके.डीएम श्री कुमार ने कहा कि तालाब की मेंटेनेंस के लिए हमसबों की सहभागिता बहुत जरूरी है.इसकी देखरेख कर साफ व सुरक्षित रखें ताकि इसकी खूबसूरती बरकरार रहे.

*अनुमंडलीय अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का डीएम ने लिया जायजा,दिया आवश्यक दिशा निर्देश.*

बनमनखी के अनुमंडलीय अस्पताल पहुचे जिलाधिकारी राहुल कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के तहत लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट जायजा लिया गया.कार्य मे बरती जा रही सुस्ती पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.बताया गया कि यह कार्य एनएचएआई द्वारा स्थापित किया जाना था.निर्माण कार्य बहुत हीं धीमी गति से चल रहा है.धीमी कार्य को देखकर उन्होंने स्थानीय अस्पताल प्रबंधक को फटकार लगाया गया.इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी डाॅ. प्रिंस कुमार सुमन, एचएम अभिषेक आनंद, बीएचएम अभिनाश कुमार आदि मौजूद मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner