प्रतिनिधि, पूर्णियां(बिहार):- पूर्णिया जिला कुशवाहा कल्याण परिषद शाखा पूर्णिया के मीडिया प्रभारी सह समाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार मेहता ने प्रेस जारी कर बताया कि आज दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को दिन 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक पूर्णिया मधुबनी के मौर्या नगर में कुशवाहा कल्याण परिषद जिला कार्यालय में बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद बाबू के 101वां जयंती समारोह बड़ी धूम धाम मनाई गई है ! आयोजित कार्यक्रम का अध्यक्षता कुशवाहा कल्याण परिषद के अध्यक्ष सच्चिदानंद मेहता के अध्यक्षता संपन्न हुई!जिसमें जिला पूर्णिया के बाहर से आने वाले भी दो-दो विशिष्ट अतिथि के रूप में बौद्ध धर्म को मानने वाले भंते बुद्ध प्रकाश पूर्व सदस्य अल्पसंख्यक आयोग बिहार सरकार और प्रभु नारायण दत्त ब्रह्मचारी उपस्थित हुए ! इधर मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता ने कहा कि कुशवाहा कल्याण परिषद के सभी 39कार्यकारिणी पदाधिकारीयों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को शुभारंभ जगदेव प्रसाद बाबू के द्वीप प्रज्वलित कर तेल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम शुभारंभ किया गया !इधर सभी सदस्यगण एवं कुशवाहा समाज के सभी प्रबुद्धजनों,वरिष्ठ नागरिकोंऔर युवा साथियों की अच्छी खासी सैंकड़ो की संख्या में सभी ने अपना-अपना उपस्थिति दर्ज कराने में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाया ! सभी वक्ताओं ने अपने भाषण में कि कहा अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के एक मानव नहीं ,एक विचार-धारा थे !सभी ने अपने -अपने अभिवादनों में कहा समाज के अंतिम पाई दान में बैठने वाले और गुजर-वसर करवालों,शोषित वंचित समाज को शिक्षित करना ही जगदेव प्रसाद बाबू का मुख्य विचार धारा था ! तभी उन्होने एक नारा दिया था 100 में 90 शोषित है ,90 भाग हमारा है ,10 दस का शासन 90 पर नहीं-चलेगा नही-नहीं चलेगा! हम सभी शोषित वंचित समाज को जगदेव प्रसाद के विचार-धारा के माध्यम से समाज के गरीब मजदूर शोषित वंचित समाज लोगो को शिक्षा और संविधान के माध्यम से जागरूकता फैलाकर जगदेव प्रसाद बाबू के सपना को साकार कर सकते है इसके लिए कुशवाहा कल्याण परिषद के सभी सदस्यों ने अपने गाँव घर में जाकर जगदेव प्रसाद विचार-धारा को बताने जरूरत है !आयोजित कार्यक्रम मुख्य रूप से कुशवाहा कल्याण परिषद के मुख्य संरक्षकों में युगल किशोर महतो,श्याम बाबू कुशवाहा ,अध्यक्ष ई सच्चिदानंद मेहता,सर्वोदय आश्रम पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ मेहता,प्रोo कमलेश्वरी प्रसाद मेहता ,दिलीप कुमार मेहता, सिंघेश्वर प्रसाद मेहता, मिता लाल मेहता ,किसान मजदूर युनियन नेता अनरुध मेहता,शंभु प्रसाद सिंह,चम्पानगर नवनिर्वाचित नगर पंचायत के प्रतिनिधि निर्भय कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद मेहता ,
पीएन सिंह कुशवाहा,उपेन्द्र प्रसाद मेहता, रविन्द्र मोहन मेहता, प्रेम कुमार कुशवाहा , सचिव अरविंद कुमार मेहता,अंकेक्षक घनश्याम मेहता, संयुक्त सचिव राम रामायण मेहता,बीरेन्द्र कुमार मेहता, डा राकेश कुमार कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ,सुरेंद्र नारायण सत्यार्थी ,अधिवक्ता सह प्रवक्ता संजय कुमार सिंह,गजेंद्र प्रसाद मेहता,संगठन सचिव सुमन कुमार मेहता ,हजारी प्रसाद मेहता,तरुण कुशवाहा, पूर्व मुखिया दिनेश दास, बीरेन्द्र कुमार मेहता ,टुनटुन मेहता,उपेंद्र प्रसाद मेहता , बिनोद मेहता , मुखिया प्रतिनिधि बौवा मेहता ,अशोक आनंद, बिक्रम कुमार मेहता ,मिडिया प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता ,अनुज कुमार मेहता,हरिमोहन विश्वास, अरुण विश्वास,मुकेश कुमार मेहता ,मंटू कुमार सिंह,लड्डू मेहता ,प्रदीप कुमार सिंह,सिकेंदर मेहता भरत कुमार,रंजन कुमार सिंह,राजेश कुमार, गुंजन कुमार मेहता,आशीष मेहता ,आर्य समाज के प्राचार्य सियाराम महतों,सरोज कुमार सिंह इत्यादि सैंकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए!