घरहरा पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने शोकाकुल परिजन से किया मुलाकात
विधायक ने कहा दिवंगत प्रतिमा देवी के अ-समय चले जाने से उनके परिवार तथा धरहरा निवासी को काफी छती हुआ है.
घरहरा पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने शोकाकुल परिजन से किया मुलाकात.
पुर्णिया:-धरहरा निवासी श्री इंद्र शेखर सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी के दिल्ली में इलाज के दौरान हुए मौत के पश्चात बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि धराहरा पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि प्रतिमा देवी एक कुशल गृहणी एवं समाजसेवी के रूप में धरहरा में जाने जाते थे.दिवंगत प्रतिमा देवी पूर्व में वार्ड सदस्य रहते हुए अनेक सामाजिक कार्य भी किए थे.उन्होंने कहा कि उनके अ-समय चले जाने से उनके परिवार तथा धरहरा निवासी को काफी छती हुआ है.विधायक श्री श्रषि के साथ मंडल अध्यक्ष,जिला मंत्री संतोष चौरसिया,राकेश सिंह, विक्रम ऋषि ,निवर्तमान वार्ड पार्षद नितेश जयसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पुर्णिया छेड़खानी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, दबंगों ने पीटपीट कर मार डाला.