घरहरा पंचायत में विधिक जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
प्रतिनिधि,बनमनखी:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुर्णिया के तत्वावधान में विधिक जागरूकता अभियान घरहरा पंचायत भवन परिसर में चलाया गया.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उपस्थित पदाधिकारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ एवं विवादों को सुलह समझौते पर निबटारे के बार मे विस्तार से जानकारी दिया गया.बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में फौजदारी, बिजली,बैंक सहित अन्य बाद का निपटारा निशुल्क रूप से किया जाता है.
जब भी लोक अदालत की नोटिस मिले उस पर अमल करते हुए निर्धारित समय पर आयोजित लोक अदालत पहुचे और लाभ उठाएं.कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद,पैनल अशिवक्ता मो जियाउर रहमान,पारा विधिक स्वयं सेवक मो हाजी उस्मान अली,मुखिया आशा देवी,सरपंच बंदना देवी,धीरेंद्र भगत,अरुण कुमार यादव,समिति सदस्य दिलीप यादव,ग्राम कचहरी सचिव ललित नारायण ऋषि,बनमनखी थाना से प्रकाश कुमार चौधरी के अलावा सभी पांच,वार्ड सदस्य व भाड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.