गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी ने कक्षा 11वीं की वार्षिक परीक्षा (सत्र 2022- 24) के लिए जारी किया ऑनलाइन एडमिट कार्ड
बनमनखी(पूर्णियां):- गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी ने सत्र 2022-24 के 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किया जो पूर्णतः नि:शुल्क होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय के वेबसाइट glmcollege.ac.in पर 11वीं वार्षिक परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की महाविद्यालय हर दिन एक नए बदलाव की ओर अग्रसर है जिस प्रकार हर सुबह सूरज की नई किरण नई ऊर्जा लेकर आती है एक सकारात्मक विचार के साथ उसी प्रकार हमारा महाविद्यालय भी हर दिन एक नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करता है इसी क्रम में यह ऑनलाइन प्रक्रिया एक नई पहल है। इस संदर्भ में बताते हुए प्रो. गुप्ता ने बताया कि अब सभी छात्र छात्राएं ऑफलाइन कक्षा के साथ साथ ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी की वेबसाइट glmcollege.ac.in पर छात्र सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्रधान सहायक सुबोध कुमार साह ने कहा प्रधानाचार्य के अथक प्रयास के कारण ही महाविद्यालय इस नई ऊंचाई को हासिल कर पाया है, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कहा की गोरेलाल मेहता में अध्ययन करना हमारे लिए गौरव का छन है, हम सभी छात्र छात्राएं स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है कि प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता सर जैसे प्रधानाचार्य हमें मिले जो विद्यार्थियों के हित में हर संभव प्रयास करते है और तुरंत हमारी समस्याओं से अवगत होकर उसका निराकरण करते हैं।