गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता बने सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन।
पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के सामाजिक विज्ञान संकाय के नए डीन के रूप में प्रोफेसर डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के माननीय कुलपति महोदय द्वारा पदभार सौंपा गया इस पद पर इनकी नियुक्ति 2 वर्ष के लिए की गई इसकी सूचना कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव के निर्देशानुसार कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने अधिसूचना जारी कर दी। सूचना से गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।
विश्वविद्यालय में प्रो गुप्ता को सामाजिक विज्ञान डीन बनाए जाने पर महाविद्यालय के प्रधान सहायक सुबोध कुमार साह ने कहा कि प्रो.गुप्ता के कार्यकाल में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों में गोरेलाल मेहता कॉलेज बनमनखी ने अहम उपलब्धियां हासिल की । इसके साथ ही प्रो. गुप्ता के अथक प्रयास के बाद महाविद्यालय को इग्नू के अध्ययन केंद्र की भी स्वीकृति मिली है। उनके अनुभव का फायदा विश्वविद्यालय को सीधे तौर पर मिल सकेगा। सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन बनाए जाने पर प्रो. गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए संकाय के कार्यों को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से करने का हर संभव प्रयास करेंगे।साथ ही महाविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए माननीय कुलपति महोदय का आभार प्रकट किया है।