बनमनखी(purnea) – गोरेलाल मेहता कॉलेज, बनमनखी का प्रांगण सोमवार को उल्लास और उमंग से सराबोर रहा। स्थापना दिवस एवं हिन्दी पखवाड़े के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. उदय नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्णिया महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने छात्रों को हिन्दी की महत्ता एवं सांस्कृतिक धरोहर से अवगत कराया। अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय ने की।
पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिताओं में 100, 200 और 400 मीटर दौड़, हाई जंप और लॉन्ग जंप का आयोजन हुआ, जिसमें लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वहीं द्वितीय सत्र में प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, रंगोली और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओं ने छात्रों की रचनात्मकता और ज्ञान को उजागर किया। क्विज़ का संचालन डाॅ. आनंद सागर और कौशल किशोर प्रसाद ने किया, जबकि रंगोली और पोस्टर ने पूरे परिसर को रंगीन और सृजनात्मक बना दिया।
महोत्सव का समापन 04 सितम्बर 2025 को होगा, जिसमें माननीय कुलपति स्वयं विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान करेंगे। यह आयोजन न केवल प्रतियोगिताओं का मंच बना, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास, टीम भावना और रचनात्मकता को भी प्रोत्साहित करने वाला साबित हुआ।