Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के सामान्य सिट को बचने के लिए अनुसूचित जाती वर्ग के वोटरों को रिझाने में जुटे हैं उम्मीदवार.

News Add crime sks msp

कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के सामान्य सिट को बचने के लिए अनुसूचित जाती वर्ग के वोटरों को रिझाने में जुटे हैं उम्मीदवार.

✍️Sunil Kr Samrat.
✍️Sunil Kr Samrat.

PURNEA:-बनमनखी प्रखंड का एक ऐसा ग्राम पंचायत कोशी शरण देवोत्तर है जहाँ मुखिया सरपंच एवं समिति पद के लिए सामान्य सिट निर्धारित है.लेकिन वहां के मतदाता ने पिछले दो पंचवर्षीय चुनाव में अनुसूचित जनजाती वर्ग से मुखिया एवं अनुसूचित जाती वर्ग से पंचायत समिति के प्रत्याशी को वोट देकर जित दर्ज कराया.

विज्ञापन
विज्ञापन
News add 2 riya

वहीँ इस वार सामान्य सिट पर अनुसूचित जाती वर्ग के प्रत्याशी का कब्ज़ा न हो इसके लिए अन्य जातीवर्ग के उम्मीदवार एक जुट होकर वोटरों को जगाने की तमाम जुगत लगा रहे हैं.जबकि पंचायत में एक मात्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के निवर्तमान मुखिया उम्मीदवार दोबारा जित दर्ज कराने के लिए अपनी जाती वर्ग को गोलबंद कर अन्य जाती वर्ग के वोटरों में भी पकड़ बनाने में दिन रात एक कर जुटे हुए है.

विज्ञापन

गौरतलब है कि कोशी शरण देवोत्तर पंचायत में इस वर्ष निवर्तमान मुखिया मंगल हांसदा,पूर्व मुखिया शिवाजी मंडल,भुत पूर्व मुखिया लक्षमण मंडल के अलावा संजय राय,नंदन कुमार सिंह सहित कुल सात मुखिया उम्मीदवार मैदान में है.जबकि सरपंच पद के लिए दो भुतपूर्व सरपंच में जवाहर प्रसाद राय एवं मोहन लाल चौधरी आमने सामने हैं.देखना दिलचस्प होगा की सामान्य सिट वाले कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के मतदाता इस वार किस पर करेंगे विश्वास या फिर होगा विश्वासघात.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner