कोशी नदी के किनारे पैर फिसलने से वृद्ध महिला की मौत.
धमदाहा:-धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पंचायत के बाण टोला में रविवार के सुबह में एक वृद्ध महिला की कोशी नदी में डूबने से मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार मृत वृद्ध महिला का नाम धनिया देवी(65 वर्ष) पति जंगलु शर्मा है. मृत महिला के परिजनों ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रहे वर्षा के कारण कोशी नदी में पानी लबालब भर गया है. इसी कोशी नदी के किनारे ही धनिया देवी का घर है. रविवार के सुबह में उक्त महिला किसी काम से घर से बाहर निकली.
इसी दौरान चलने के क्रम धनिया देवी का पैर फिसल गया, जिस वजह से वह कोशी नदी में गिर गई. कोशी नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी की लहर में उक्त महिला बह गई. जिससे उसकी मौत हो गई. इधर परिजनों को जब घटना का पता चला तो अन्य ग्रामीणों के मदद से बहुत कोशिश के बाद महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद घटना की जानकारी धमदाहा अंचलाधिकारी को दी गई.