Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

किसान हमारे देश की रीढ़ है, उनके बिना देश की कल्पना और कल्याण नहीं हो सकता:वहिदा सरवर

News Add crime sks msp

जलालगढ़:-किसान हमारे देश की रीढ़ है, उनके बिना देश की कल्पना और कल्याण नहीं हो सकता. उक्त बातें जिला परिषद अध्यक्ष वहिदा सरवर ने जलालगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कहा. केवीके में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत अभियान किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर किसान मेला लगाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष वहिदा सरवर ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर किसानों को इस अभियान के बारे में कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार से दिया गया. केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ सीमा कुमारी ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया. जिसमें भूमि समतलीकरण योजना, मौसमी व बेमौसमी खेती, समेकित कृषि प्रणाली, जैविक खेती, जैविक उर्वरकों, मशरूम उत्पादन, सहित केवीके द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी का वर्चुअल संबोधन का प्रसारण किया गया. मौके पर किसान मेला में प्रदर्शनी स्टोल का उदघाटन जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर किया. साथ ही उनके द्वारा सभी स्टोल का अवलोकन किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष ने कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ है. जिनके बिना देश की कल्पना या कल्याण नहीं किया जा सकता है. कहा कि जिला सहित इस क्षेत्र की पहचान किसानों से है. मौके पर जैविक खेती में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पूर्णिया पूर्व के किसान राजकुमार को केवीके द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं राधानगर कसबा के युवा किसान गौरव को भी केवीके द्वारा सम्मानित किया गया. मंच संचालन केवीके के शस्य वैज्ञानिक डॉ गोविंद कुमार ने किया. मौके पर पशुपालन वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ किष्टो कुमार, दयानिधि चौबे, यंग प्रोफेशनल साधना कुमारी, अनुनय कुमार, अजीत कुमार, संजय कुमार, अजीत चौधरी, सुधाकर, सुशील कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा दीपक कुमार, पौध उत्पाद के एडीए डॉ सतीश कुमार, सहित क्षेत्र के प्रगतिशील किसान मनोज सिंह, आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner