एसपी दयाशंकर ने थाना का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश.
धमदाहा(पुर्णिया):-शुक्रवार को पूर्णियां एसपी दयाशंकर प्रसाद ने मीरगंज थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दरम्यान शराबंदी व अन्य आपराधिक मामले पर आवश्यक निर्देश दिए. औचक निरीक्षण के दरम्यान धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार भी मौजूद थे. निरक्षण के दरम्यान मीरगंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, एसआई पुरुषोत्तम कुमार, ए एसआई परशुराम साह, ए एसआई कैलाश सोरेन समेत सभी पुलिसकर्मि मौजूद थे. एसपी दयाशंकर ने सख्त निर्देश देते हुए शरबकारोबरियों पर विशेष नजर व चेकपोस्ट पर सुरक्षा कर्मी को हर वाहन पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश देते हुए जमीन विवाद व अन्य मामलों में गम्भीरता से अनुसंधान कर निष्पादन करने का निर्देश देते हुए बिहार ग्रामीण पुलिस को गांव मोहल्ले में देशी शराब अवैध निर्माण कार्य को रोकने हेतु पल-पल की सूचना वरीय अधिकारी को देने का निर्देश दिया.
पुर्णिया छेड़खानी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, दबंगों ने पीटपीट कर मार डाला.
इस मौके पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को हिदायत देते हुए कहा कि बिहार सरकार के शराबंदी नियम को अनुपालन हेतु सभी को एक साथ आना होगा एवं शराब बनाने वाला व पीने वाला पर कड़ी नजर रखना होगा. शराबबंदी को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई होगी. मीडिया से बात करते हुए एएसपी दयाशंकर प्रसाद ने बताया कि निरीक्षण के दरम्यान जो अनुसंधान कर्ता मौजूद हैं, उनके कांडों की विस्तृत समीक्षा की गई, एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया है. साथ ही मद्य निषेध का सफल क्रियान्वयन हेतु प्रभाविक आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.