Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

एटा- शासन की मंशानुरूप जनपद में पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, कार्यशाला लगाकर लोगों को दी सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी

News Add crime sks msp

शासन की मंशानुरूप जनपद में पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, कार्यशाला लगाकर लोगों को दी सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी

शासन की मंशानुरूप जनपद में पुलिस द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान, कार्यशाला लगाकर लोगों को दी सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी

एटा(उत्तर प्रदेश):– आज दिनांक 20.05.22 को *सडक सुरक्षा जीवन रक्षा* यातायात जागरुकता अभियान एवं मिशन शक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी एटा श्री अंकित कुमार अग्रवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अक्षीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात श्री कालूसिंह , आरटीओ श्री हेमचंद गौतम, पी०टी०ओ० अभिनव चौधरी, यातायात प्रभारी बचान सिंह हे०का० यातायात सर्वेश कुमार व हे०का० यातायात रामचरन सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र के डी०पी०एस० एटा में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनसे समाज के लोगों, उनके परिजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु अनुरोध किया गया साथ ही उन्हें मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताते हुए।

आकस्मिक टोल फ्री नम्बर 1090,112,108 आदि के बारे में जानकारी दी गयी। उक्त अवसर पर विधालय में यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए। नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदेवसिंह ,ईओ नगर पालिका श्री दीप वार्ष्णेय के साथ विजयनगर, रोडवेज बस अड्डा, माया पैलेसे पर अतिक्रमण हटवाया गया एवं शहीद पार्क ओवर ब्रिज से व अलीगंज तिराहे से ऑटो रोड से हटवाए गए एवं सैनिक पड़ाव में खड़े ट्रकों / बसों को भी हटवाया गया। दैनिक अभियान के दौरान वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध 85 ई-चालान किये गये। पर विधालय में यातायात जागरूकता व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।

News add 2 riya

कार्यशाला में पुलिस बल द्वारा ट्रैफिक नियमों, संकेतों, हेलमेट सीट बेल्ट व अन्य सुरक्षा उपकरणों की अनिवार्यता के सम्बंध में जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों तथा विद्यालय स्टाफ में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये गए। नगर मजिस्ट्रेट श्री कुलदेवसिंह ,ईओ नगर पालिका श्री दीप वार्ष्णेय के साथ विजयनगर, रोडवेज बस अड्डा, माया पैलेसे पर अतिक्रमण हटवाया गया एवं शहीद पार्क ओवर ब्रिज से व अलीगंज तिराहे से ऑटो रोड से हटवाए गए एवं सैनिक पड़ाव में खड़े ट्रकों / बसों को भी हटवाया गया।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

दैनिक अभियान के दौरान वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध 85 ई-चालान किये गये।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner