एटा मे फर्रुखाबाद वाली धर्मशाला में धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती
एटा(उत्तर प्रदेश) :-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद एवं क्षत्रिय एकता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अबसर पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन जीटी रोड स्थित फर्रुखाबाद वाली धर्मशाला में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक एवं लाखन सिंह चौहान गेस्टहाउस के प्रबन्धक राधेश चौहान चमकारी वालों द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वहाँ मौजूद क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों द्वारा क्षत्रिय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सभी गणमान्य क्षत्रिय बन्धुओं का स्वागत सम्मान माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा/अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप द्वारा दिए गए बलिदान को क्षत्रिय समाज कभी नही भुला सकता है। महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर अपनी मातृभूमि व समाज की रक्षा मुगल शासकों से की जिस कारण आज क्षत्रिय समाज की पहचान देश पर न्यौछाबर होने वाली कौम के रूप में होती है।
श्री चौहान ने आगे बोलते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज ने सदैव ही देश के लिए कुर्बानियां दी है, चाहे फिर वह जान देकर दी हो या फिर अपना सर्वस्व न्योछावर कर के दी हो। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में हमारे समाज में नशाखोरी व जुआखोरी जैसे आदि व्यसनों ने अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है जिसे हम सब को मिल कर जड़ से खत्म करने हेतु दृण संकल्पित होना होगा तभी ये सारी कुरीतियां समाप्त हो सकेगी। क्षत्रिय एकता ट्रस्ट के प्रदेश प्रभारी, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं किसान नेता अनिल सोलंकी ने भी महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज व देशहित में किये गए कार्यों का बखान किया गया। क्षत्रिय नेता राजवीर सिंह राघव सौरिखा ने समाज को एकत्र रहने का आव्हान किया और कहा कि आफत मुसीबत में हम सभी क्षत्रियों के एकजुट रहना चाहिए जिससे कि कोई भी हमारे समाज की ओर आंख उठा कर न देख सके। वरिष्ठ भगवताचार्य एवं क्षत्रिय एकता ट्रस्ट के मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने गीता भागवत एवं रामायण में क्षत्रियों हेतु दिए गए उपदेशों व व्याख्यानों की व्याख्या की। एटा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार नेत्रपाल सिंह चौहान में भी महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र के बारे में कार्यक्रम में मौजूद क्षत्रिय बन्धुओं को जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्यरूप से वरिष्ठ पत्रकार सम्पादक महेश चंद्र सोलंकी, मानवेन्द्र सिंह चौहान सिरसाटिप्पू, आनन्दपाल सिंह राघव, जितेंद्र सिंह राघव जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, दुलारे सिंह भदौरिया वरिष्ठ भाजपा नेता, डॉ. नीलेश सोलंकी जिला संयोजक भाजपा, लक्ष्मण सिंह चौहान जिलाध्यक्ष क्षत्रिय एकता ट्रस्ट, अमित चौहान चमकारी युवा जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, श्याम जादौन भाजपा नेता, मोंटू राघव, भामाशाह वंशज पंकज गुप्ता, शिवम सोलंकी ईशू, मोहित चौहान, करू सिंह चौहान नगरिया, केपी सिंह तोमर चचारमऊ, प्रशान्त सिंह चौहान, हर्षित चौहान, यशवीर सिंह राठौर सन्दीप सिसौदिया, वीरेंद्र सिसौदिया, अजय चौहान, दीपक चौहान सहित आदि बहुत से क्षत्रियबन्धु महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में उपस्थित रहे है।