एक सितारा और बढ़ने पर बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए एसएसपी एटा ने दिया मूल मंत्र, उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए 13 निरीक्षकों को स्टार लगाकर किया सम्मानित
एक सितारा और बढ़ने पर बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए एसएसपी एटा ने दिया मूल मंत्र, उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए 13 निरीक्षकों को स्टार लगाकर किया सम्मानित
सवाददाता मानपालसिहं
एटा,(उतर प्रदेश):_आज दिनांक 26.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह द्वारा उ0नि0 नागरिक पुलिस के पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए 13 निरीक्षकों को स्टार लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्रीमती स्नेहलता, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संगम मिश्रा एवं पुलिस कार्यालय का अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।
*पदोन्नत हुए निरीक्षकों का विवरण-*
~• •~
नाम* *तैनाती*
*1.* श्री उदय भान सिंह – पेशी व०पु०अ०
*2.* श्री जगदीश प्रसाद – थाना जलेसर
*3.* श्री सुबोध कुमार – न्यायालय सुरक्षा
*4.* श्री उमेश कुमार – कोतवाली नगर
*5.* श्री सत्यवीर सिंह – कोतवाली देहात
*6.* श्रीमती ब्रह्मवती – महिला थाना
*7.* श्री सुरेन्द्र बाबू – जलेसर
*8.* श्री दिग्विजय सिंह – अलीगंज
*9.* अतुल सुमन – नयागांव
*10.* श्री सुधीर कुमार सिंह – जैथरा
*11.* श्री विष्णु कुमार – जलेसर
*12.* श्री प्रमोद कुमार – बागवाला
*13.* श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा – पेशीकलां