Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*एक मां का सपना, एक दादी की दुआ और एक बहन की राखी… सब टूट गए दहेज की बेरहम जंजीरों में*

*दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, रक्षाबंधन के बाद लौटी ससुराल में मिली मौत*

News Add crime sks msp

*एक मां का सपना, एक दादी की दुआ और एक बहन की राखी… सब टूट गए दहेज की बेरहम जंजीरों में*

*दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, रक्षाबंधन के बाद लौटी ससुराल में मिली मौत*

 

बनमनखी (पूर्णिया) –जानकीनगर थाना क्षेत्र के रामपुर तिलक वार्ड संख्या-10 में दहेज की अंधी लालच ने एक और बेटी की जान ले ली। महज 22 साल की रेणु कुमारी, जिसकी शादी 2022 में बड़े अरमानों के साथ हुई थी, बुधवार की सुबह अपने ही घर में चौकी पर मृत पाई गई। आरोप है—उसे उसके ही पति और सास ने गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और खुद फरार हो गए।

रेणु की दादी इनिया देवी, निवासी विषहरिया,थाना-उदाकिशुनगंज (मधेपुरा), ने आंसुओं के बीच पुलिस को बताया—”शादी में अपनी हैसियत के मुताबिक सब कुछ दिया, लेकिन वो लोग कभी संतुष्ट नहीं हुए। शादी के कुछ दिनों बाद ही नगदी और सामान की मांग शुरू हो गई। मारपीट, गाली-गलौज, प्रताड़ना… सब कुछ सहती रही मेरी पोती।”

News add 2 riya

इनिया देवी ने आरोप लगाया कि आरोपी पति रंजीत महतो का आपराधिक इतिहास रहा है—उसने पहले अपने पिता की हत्या की थी, जबकि उसका भाई पत्नी हत्या के आरोप में जेल में है।

बीते 9 अगस्त को रक्षाबंधन पर रंजीत के साथ मेरी पोती मायके आयी थी, जहां दहेज को लेकर झगड़ा हुआ। समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ, लेकिन 12 अगस्त को वह रेणु को ससुराल ले गया। 13 अगस्त की सुबह 4 बजे उसने रेणु की बहन को फोन कर कहा—”तुम्हारी बहन मर चुकी है।”

परिजन जब पहुंचे, तो सामने था एक खामोश कमरा, चौकी पर निर्जीव पड़ी रेणु और घर से गायब आरोपी पति व सास।

जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस व एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner