अभाविप ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंका
बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र इकाई गोरे लाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के मुख्य द्वार के सामने मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति का पुतला जलाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध जताया। इस दौरान जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एमयू वीसी मुर्दाबाद, एमयू वीसी होश में आओ, भ्रष्टाचारी होश में आओ, छात्र उठा है ललकार नही सहेगा भ्रष्टाचार, छात्रहित का हनन हुआ तो संघर्ष होगी सड़कों पर, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद, भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारे लगाये।
मौके राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय के भ्रष्ट कुलपति सहित वित्तीय अनियमितता में संलिप्त सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करना चाहिए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद भ्रष्ट कुलपति के खिलाफ चरणबद्ध अंदोलन जारी रखेगा। विश्वविद्यालय में अराजकता एवं वित्तीय अनियमितता सिर्फ मगध विश्वविद्यालय में नहीं है, बल्कि पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित बिहार के सभी विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता की जांच होना चाहिए। अभाविप के मांग पर राजभवन द्वारा जांच कमिटि गठन करना सराहनीय था, लेकिन भ्रष्ट कुलपति के दोषी साबित होने के बाद भी क्लीनचीट देना सवालों के घेरे में है। कही ना कही मामले की लिपापोती किया जा रहा है। इसे विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस मौके पर जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री साजन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, मंतोष कुमार, राहुल कुमार, विजय पासवान, नीतिश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।