Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी का निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री संदीप कुमार ने किया निरीक्षण,लंबित वादों को शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश.*

*अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए अधिग्रहित 10 एकड़ भूमि पर जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का न्यायमूर्ति ने दिया संबंधित अधिकारियों को निर्देश.*

News Add crime sks msp

बनमनखी(पूर्णिया):-शनिवार को निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री संदीप कुमार माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी का विधिवत निरीक्षण किया गया.साथ मे जिला जज पूर्णियां श्री पुरुषोत्तम मिश्रा भी उपस्थित रहे.बनमनखी पहुचे निरीक्षी न्यायमूर्ति का स्वागत एसीजीएम सह सबजज श्री सतीशमणि त्रिपाठी एवं बनमनखी व्यवहार न्यायालय के मुंसिफ़ श्री अनुराग के द्वारा किया गया.निरीक्षण के क्रम में माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में लंबित वादों के सम्बंध में जानकारी लिया गया तथा पुराने वादों एवं निष्पादन वाद व बेदखली बाद को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिया गया.

 

News add 2 riya

व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के पश्चात माननीय न्यायमूर्ति को अधिवक्ता संघ बनमनखी के अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साह,सचिव राकेश कुमार सिंह,कार्यकारणी समिति सदस्य सुनील कुमार सम्राट,डॉ कृष्णा कुमारी,संजय कुमार,राकेश कुमार,मनोज साह,शशि शेखर कुमार,कृष्ण कुमार सिंह,मानिकचंद्र प्रसाद,संजीव कुमार,राज कुमार आदि के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं महर्षि मेंही का फोटो देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.तत्पश्चात माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा संयुक्त अनुमंडल कार्यालय परिसर बनमनखी में फलदार पौधे का बृक्षारोपण कर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया गया.इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रकिशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार,भूमि सुधार उपसमाहर्ता रंजना भारती,बीडीओ सरोज कुमार,सीओ अजय कुमार रंजन,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, थाना अध्यक्ष संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

 

इसके बाद माननीय न्यायमूर्ति श्री कुमार सिधा सिकलीगढ़ किला बनमनखी के प्रसिद्ध भक्त प्रह्लाद मंदिर पहुचे जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर देश दुनिया की उन्नति की दुआ मांगी.पूजा अर्चना के बाद बनमनखी में अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए अधिग्रहित 10 एकड़ भूमि का निरीक्षण भी माननीय न्यायमूर्ति के द्वारा किया गया.तथा वहां मौजूद संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली गयी एवं यथाशीघ्र न्यायालय हेतु भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय बनमनखी के प्रशासन प्रभारी अरुण कुमार महतो,उपस्थापक ऋषिकेश साह,धीरज कुमार,कुमार आनंद भूषण,संतोष पाल आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner