बनमनखी (पूर्णिया)।अखंड बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे एवं बनमनखी के प्रथम विधायक भोला पासवान शास्त्री की जयंती रविवार को पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 से सटे कोशी आईबी के उत्तर स्थित भोला पासवान शास्त्री अनुसूचित जाति-जनजाति महिला कल्याण छात्रावास के प्रांगण में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि, स्मारक समिति के अध्यक्ष श्यामदेव पासवान, समाजसेवी अनिल चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सभी ने भोला बाबू के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके आदर्शों को याद किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा, मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं, जिसका प्रतिनिधित्व कभी भोला बाबू जैसे महान नेता ने किया था। वे बनमनखी के प्रथम विधायक थे। अतीत को सम्मान देकर ही हम बनमनखी का समृद्ध इतिहास लिख सकते हैं।”
समाजसेवी अनिल चौधरी ने कहा कि शास्त्री जी ईमानदारी, देशभक्ति और निष्पक्षता के प्रतिमान थे। वे न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि उन्होंने तीन बार अखंड बिहार के मुख्यमंत्री पद की शोभा भी बढ़ाई।
वहीं, श्यामदेव पासवान ने कहा कि भोला बाबू का राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन पूरी तरह निर्विवाद और पारदर्शी रहा। वे जनता की सेवा और समाज के उत्थान के लिए हमेशा समर्पित रहे।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह, दिलीप गुप्ता, गोपाल सिंह, आयुष मिश्रा, रंजीत गुप्ता, शशिशेखर कुमार, अर्जुन शर्मा, राजकुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.