*अख्तियारपुर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते पानी में डूब गई 7 वर्षीय असरवी, पूरे गांव में मातम.*
#सुनील_सम्राट #बनमनखी_न्यूज़
*अख्तियारपुर में दर्दनाक हादसा: खेलते-खेलते पानी में डूब गई 7 वर्षीय असरवी, पूरे गांव में मातम.*
बनमनखी,पूर्णिया।:-बनमनखी अनुमंडल के मझूवा प्रेमराज पंचायत के अख्तियारपुर वार्ड संख्या-04 में शाम के करीब 4 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 7 वर्षीय असरवी खातून की पानी में डूबने से मौत हो गई। मासूम की मौत से गांव में मातम का माहौल है और परिजन बदहवास हैं।
अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन ने बताया कि राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट और परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, असरवी शाम करीब 4 बजे गांव के ईदगाह के पास धार के किनारे खेल रही थी। खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक दौड़कर पहुंचते, तब तक वह पानी में डूब चुकी थी। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत आपदा विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
गांव के लोगों ने बताया कि असरवी काफी होनहार और चंचल स्वभाव की थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, लेकिन मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।