अकाशवाणी पूर्णियां द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें अंक का प्रसारण किया गया।
पूर्णियां(बिहार):- इस कार्यक्रम को पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले के लोगों ने रेडियो सेट के साथ-साथ प्रसार भारती के न्यूज़ ऑन एआईआर ऐप पर भी सुना।इस कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी महानिदेशालय के निर्देशानुसार समाज के अलग-अलग वर्ग गणमान्य लोगों को आकाशवाणी केंद्र के नियंत्रण कक्ष में कार्यक्रम सुनने के लिए आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित मिथिलेश राय , फिजिशियन डॉ निशिकांत, समाजसेवी पंकज नायक, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,जिला परिषद सदस्य विवेक यादव,महिला कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश रोशन सिंह,महिला कॉलेज के ही चंद्रजीत यादव आकाशवाणी के नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहे और मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी पूर्णिया के कार्यक्रम प्रमुख मनीष कुमार ठाकुर, प्रसारण अधिकारी शिवाजी झा, आशीष कुमार सिंह ,अभियंत्रण सहायक हरिश्चंद्र मंडल,पवन कुमार, विभूति कुमार यादव,शिव प्रसाद सिंह, आनंद प्रकाश, संजय रजक तथा राजीव नंदन आकाशवाणी के द्वारा कार्यक्रम के निर्बाध प्रसारण के लिए केंद्र में बने रहें।