बनमनखी(पूर्णिया):-अंतर जिला गिरोह के कुख्यात अपराधी प्रकाश यादव को जानकीनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव ने बताया कि कुख्यात अपराधी प्रकाश यादव पिता-स्व.बिजेन्द्र यादव वार्ड नंबर-04ग्राम तेतराही थाना जानकीनगर जिला पूर्णिया की दो जिले क्रमशः पूर्णिया एवं मधेपुरा पुलिस को तालाश थी.लगातार दोनों जिले की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लगातार छापामारी कर चुकी थी.
परंतु वह फरार होने में कामयाब हो जाता था.लेकिन शुक्रवार की देर रात में गुप्त सूचना के आधार पर जानकीनगर थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव के नेतृत्व में जानकीनगर, मुरलीगंज, बनमनखी, सरसी,बडहारा थाना पुलिस के संयुक्त रूप से नाकेबंदी कर उसे उसके दरवाजे से गिरफ्तार कर जानकीनगर थाना लाया गया.उसके खिलाफ जानकीनगर थाना कांण्ड संख्या -107/21 दिनांक -31/5/2021धारा-272/273/
भा.द.वि.ए.वन 30 A /41,47बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम एवं कांड संख्या -108,21दिनांक-31/5/2021 धारा-25(1-b) a/26/35 आस्म एक्स के प्राथमिकी अभियुक्त हैं.तीन जिले पूर्णिया, मधेपुरा एवं अररिया पुलिस के लिए सिरदर्द बना था.उसकी गिरफ्तारी से जानकीनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित किया है.उसकी गिरफ्तारी से अपराधियों में हड़कंप मच गया है.उन्होने आगे बताया कि नाटकीय ढंग से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
इसके खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक कांण्ड दर्ज है.यह पहले कई जेल भी गया है तथा सजा भी काट कर आया है.इन-दिनों अपराधिक घटनाओं में काफी एक्टिव था.तीनों जिले में इसकी कुंडली खंगाली जा रही है.उन्होने आगे बताया कि जेल से छूटकर अपराध की घटना की वारदात को अंजाम देनेवाले अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा जाएगा.सभी एक्टीव अपराधियों को रडार पर रखा गया है.तथा शराब की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाले एवं हथियारों की तस्करी करने वाले को रडार पर रखा गया है.
लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.जरूरंत पड़ी तो अब अपराधियों का इनकाउंटर भी किया जाएगा.उन्होने आगे कहा कि चारों जिला क्रमशः पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल एवं अररिया जिले की सीमा पर शादे लिबास बाईक सवार स्पेशल टास्क फोर्स को जिला सीमा में आवाजाही करने वाले अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है.