Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

अंचल से लेकर सर्वेयर कार्यालय तक जुड़ा है दलालों का मकड़जाल,भोली भाली आम जनता हो रहे हैं कंगाल.

News Add crime sks msp

अंचल से लेकर सर्वेयर कार्यालय तक जुड़ा है दलालों का मकड़जाल,भोली भाली आम जनता हो रहे हैं कंगाल.

****************************************

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी(पुर्णिया):-बनमनखी अंचल सह प्रखंड कार्यालय में फर्जी कागजातों का गौरखधंधा परवान पर है.अंचक कार्यलय में दलालों ने इस कदर अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा है कि उस पर रोक लगाने में अंचल प्रशासन की सांसें फूल रही है.हालांकि कभी कभार सजग पब्लिक के द्वरा दी गयी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कार्यवाही भी किया लेकिन जेल से रिहा होने के बाद उस तरह के लोग फिर से इस तरह के गौरखधंधा में जुट जाते हैं.हाल हीं में अंचल कार्यालय से एक दलाल को भूमि संबंधी फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया.जिसे अंचल पदाधिकारी बनमनखी के लिखित आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था.

मामले में बनमनखी पुलिस ने जो खुलासा किया वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला था.पुलिस के अनुसार गत 17 मार्च को अंचल कार्यालय परिसर से गिरफ्तार धरहरा निवासी मनोज कुमार लंबे समय से प्रखंड सह अंचक कार्यालय में रहकर फर्जी दस्तावेजों के कारोबार में लिप्त था.पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि गिरफ्तार मनोज तो महज एक प्यादा मात्र है उसके पीछे कई और लोग है जो इस रैकेट को पुलिस एवं प्रशासन के नजर से बच कर संचालित कर रहे हैं.इस रैकेट से जुड़े लोग भोली भाली जनता को बरगलाकर फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराते हैं जिसके एवज में मोटी राशि की बसूल करते हैं.हालांकि बनमनखी पुलिस इस पूरे मामले की जांच को चैलेंज के रूप में लिया है जसके कारण अंचल कार्यालय परिसर में हमेशा एक्टिव रहने वाले दलाल इन दिनों भूमिगत हो गए हैं.

सर्वे पेपर जमा लेने के नाम पर चल रहा है अवैध उगाही का कारोबार, अमीन के साथ कई दलाल सक्रिय.

News add 2 riya

प्रखंड के विभिन्न पंचायत में भूमि सर्वे के मद्देनजर सर्वेयर सह अमीन के द्वारा भूमि संबंधित दस्तावेज किसानों लेकर सत्यापन की जा रही है.इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही धांधली की शिकायत भी सामने आ रही है.प्रखंड के मालिनियाँ,पिपरा,धरहरा,मोहनीय, मसुरिया, कचहरी बलुआ ,देवोत्तर सहित अन्य कई पंचायत के किसानों ने बताया कि सर्वे पेपर जमा करने के नाम पर अमीन द्वारा अवैध राशि की मांग की जाती है.हाल हीं में एक ऐसा हिं मामला प्रकाश में आने के बाद अंचल विभाग के अधिकारियों तब हौंस उड़ गया जब दो अमीन को भीड़ ने कथित रूप से एक निशख़्त व्यक्ति से अवैध राशि लेने के आरोप में दबोज लिया गया.

बताया गया कि इस मामले में जैसे हीं बनमनखी पुलिस को सूचना मिली उन्होंने फ़ौरन कार्यवाही करते हुए दोनों सर्वेयर अमीन को भीड़ से मुक्त करते हुए पीड़ित किसान रामचंद्र ठाकुर के लिखित आवेदन पर उसे सुरक्षित थाना ले गया.बताया गया कि बाद में बनमनखी पुलिस द्वारा दोनों सर्वेयर अमीन को पीआर बोंड पर छोड़ दिया गया.हालांकि बनमनखी थाना पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

किसानों का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच हो तो सर्वे पेपर जमा करने के नाम पर चल रहे गौरखधंधा का निश्चित पर्दाफाश हो जाएगा.जिसमें अमीन के साथ साथ उसके कई शागिर्द का नाम सामने आएगा जो भोली भाली जनता को बहला फुसला कर एवं डरा- धमका कर अवैध राशि की बसूल कर बंदरबांट करते हैं.

कहते है अंचलाधिकारी


“अंचल कार्यालय परिसर में संदिग्ध लोगों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.जो भी संदिग्ध चिन्हित होते हैं उसकी जांच की जा रही है.हाल हीं में इस तरह के एक व्यक्ति को फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.जहां तक भूमि सर्वे की बात है इस कार्य मे तैनात अमीन को फिलहाल रैयतों से कागजात जमा लेकर केवल सत्यापन करने का निर्देश है.इसमें किसी तरह का राशि नही लिया जाता है. इस तरह के कार्य मे यदि कोई अमीन लिप्त है तो उसकी शिकायत लिखित या मौखिक रूप से अंचल कार्यालय में करे.ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी.”


-अर्जुन कुमार विश्वास,अंचल पदाधिकारी,बनमनखी.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner