हैवानियत की हदें पार, मासूम बच्ची के साथ हुआ ऐसा वारदात
प्रतिनिधि वाराणसी :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र काशी में एक बार फिर से हैवानियत की हद पार हो गयी । जी हाँ वाराणसी के सनबीम लहरतारा स्कूल की एक छात्रा जो सिर्फ़ कक्षा 3 में पड़ती थी उसके साथ उसी स्कूल का एक स्वीपर जिसका नाम अजय कुमार उर्फ सिंकू हैं जो कैंट थाना अंतर्गत मानस नगर पसियाना का हैं, उसने बच्ची के साथ रेप किया। मासूम के पिता की तहरीर पर सिगरा थाना ने अपराधी अजय को गिरफ्तार कर लिया हैं।
सूत्रों से, दरसल शिवपुर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली मासूम सनबीम लहरतारा में कक्षा 3 में पढ़ाई करती थी वह स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर गयी तो बच्ची डरी और सहमी हुई थी मासूम की माँ ने देखा कि बच्ची के कपड़ो पर खून लगा हैं तो बच्ची की माँ ने पूछा तो मासूम ने रोते हुए बताया कि वह स्कूल में बाथरूम के लिए गयी थी जहाँ पहले से अजय स्वीपर मौजूद था वह मेरे साथ गलत हरकते करने लगा। इतना सुनते ही मासूम बच्ची की माँ सन्न रह गयी उन्होंने तत्काल अपने पति को फोन किया मासूम के पिता घर आये और उन्होंने तुरंत ही 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी दी। वही 112 पर कॉल करते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस सनबीम स्कूल लहरतारा पहुची और सीसीटीवी फुटेज को देख आरोपी की की शिनाख्त कर आरोपी अजय को तुरंत उसके घर से गिरफ्तार कर थाने ले आयी ।
–डीसीपी वरुणा जोन ने कहा होगी कड़ी से कड़ी सजा–
वाराणसी डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि मासूम के पिता की तहरीर पर रेप और पास्को एक्ट के तहत अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं उसे शनिवार को जिला जेल भेजा जाएगा। डीसीपी वरुणा जोन ने कहा कि हम अदालत से अनुरोध करेंगे कि सनबीम लहरतारा स्कूल में हुई इस शर्मनाक घटना का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। पुलिस अपने प्रभावी तरीके से अपराधी स्वीपर अजय को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी। बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया हैं।