सोख्ता का गड्ढा खोदने के क्रम में मिट्टी के अंदर दबने से मजदूर की मौत.
पुर्णियां:-बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालोपाड़ा पंचायत के पक्का टोला हरना गांव निवासी मजदूर महबूब आलम की सोखता का गड्ढा खोदने के क्रम में मिट्टी के अंदर दबने से उनकी मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षों से मजदूर मृतक महबुब आलम सीमेंट का पट्टा से शौचालय का टंकी, एवं सोख्ता बनाने का कार्य करता था। शुक्रवार को उन्होंने रौटा में किसी एक व्यक्ति के घर में सोख्ता का गड्ढा खोदकर उसमें सीमेंट का पट्टा बैठा रहा था।
इसी दौरान गड्ढा के मिट्टी का दीवार में दरार आ गई।जब तक वह गड्ढा से उपर उठता।तब तक गड्ढा का दीवार उनपर गिर गया।जिसके कारण वह मिट्टी में दब गया।स्थानीय लोगों ने किसी तरह उनको गड्ढा से उपर उठाकर पी एच सी बैसा लाया।जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।