सिवान में प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर हमला, बोले – तेजस्वी यादव के पास अपना बर्थडे प्राइवेट चार्टर प्लेन में मानने के लिए पैसा कहां से आता है
सम्पूर्ण भारत :- सिवान में मीडिया संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं हर प्रेस वार्ता मे इस सवाल का उत्तर देता हूं कि पदयात्रा का पैसा कहां से आ रहा है। मैंने पिछले 10 सालों में जहां पर काम किया है वहां के लोगों की मदद से खर्च किया जा रहा है। आज देश मे 6 राज्यों मे ऐसी सरकार है जहां सरकार के बनने मे हमने अपना कंधा लगाया है, उन लोगों से हम मदद ले रहे हैं। आप अपनी पूरी ईमानदारी के साथ ये सवाल जब आप तेजस्वी यादव से मिलिएगा तब ये सवाल उनसे पूछिएगा कि आप अपना जन्मदिन प्राइवेट चार्टर प्लेन में मानते हैं तो आपके पास इतना पैसा कहां से आता है। साथ ही आप नीतीश कुमार से भी पूछिएगा कि जो पार्टी आप चलाते हैं, तो उसका पैसा कहां से आता है।