Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

साप्ताहिक जनता दरवार में 20 भुविवाद के मामले में से 11 का किया गया ऑन द स्पॉट निपटारा.

News Add crime sks msp

साप्ताहिक जनता दरवार में 20 भुविवाद के मामले में से 11 का किया गया ऑन द स्पॉट निपटारा.


News add 2 riya

एसबीएनएन,बनमनखी(पूर्णिया):-शनिवार को बनमनखी अनुमंडल के तीनों थाना क्रमशः जानकीनगर, बनमनखी एवं सरसी में जनता दरवार का आयोजन किया गया.जानकारी देते हुए अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि जानकीनगर थाना में चार मामला का सुनवाई की गई.चारो मामला रैयती जमीन पर हो रहे विवाद से जुड़ा हुआ था.जिसमे से तीन मामले का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया गया.लेकिन एक मामले में ख़ातियानी रैयत के एक फरीक द्वारा अपनी माता से सभी फरीक का हिस्सा लिखा भुविवाद उतपन्न किया गया.इस मामले में बढ़ते विवाद को देखते हुए दोनों पक्षों के बीच दपस-107 एवं 144 की अनुशंसा थाना अध्यक्ष एवं अंचल पदाधिकारी के संयुक्त प्रतिवेदन अनुमंडल न्याययिक दंडाधिकारी को प्रेषित की गई है.इसके अलावा उन्होंने बताया कि बनमनखी थाना परिसर में आयोजित जनता दरवार में अंचल निरीक्षक विद्यानंद यादव एवं थाना अध्यक्ष मिलान्दू मुर्मू के अध्यक्षता में निपटारा किया गया.बनमनखी थाना में भुविवाद के कुल 7 आवेदन प्राप्त हुआ.जिसमे से 2 मामला का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया.शेष पांच मामले के लिए अगली तारीख मुकर्रर की गई है.

वहीं सरसी थाना में राजस्व कर्मचारी इंद्रमोहन शर्मा,पंकज कुमार भारती एवं थाना अध्यक्ष शैलेन्द्र पांडे की अध्यक्षता में जनता दरवार का आयोजन किया गया.जहां भुविवाद के 9 मामले में से 6 मामला का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया.शेष 3 मामले में अगली तारीख दी गयी है.अंचल पदाधिकारी श्री विश्वास ने कहा कि बनमनखी अनुमंडल के तीनो थाना में प्रत्येक शनिवार को जनता दरवार का आयोजन की जाती है जहां भुविवाद सहित सभी छोटे-मोटे झगड़े का निपटारा आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जा रहा है.जनता दरवार के आयोजन से गरीब तथा मध्यमवर्गीय परिवार को काफी फायदा मिल रहा है.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner