सरसी वासियों ने निकाली रामनवमी शोभा यात्रा,जय श्री राम का लगया नारा.
प्रतिनिधि, बनमनखी: विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को रामनवमी के अवसर पर विशाल एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कार्यकर्ताओं द्वारा गेरुआ वस्त्र धारण कर सरसी चौक स्थित हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए सरसी बाजार होते हुए बस्ती स्थित नवटोलिया हनुमान मंदिर तक गया वहां से लौटकर सरसी स्थित दुर्गा मंदिर गोढ़ी टोल होते हुए पुन: बजरंगबली मंदिर लौट गया.
इस दौरान सरसी थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी के नेतृत्व में पुलिसवल विधि व्यवस्था को बनाए रखने में मुस्तैद दिखी. इस शोभायात्रा में बजरंग दल के सरसी शाखा अध्यक्ष भाई कृपानाथ तिवारी के अतिरिक्त विश्व हिंदू परिषद सदस्य प्रफुल्ल सिंह उर्फ बमबम सिंह, आजाद सिंह,अमर सिंह, सुनटुन सिंह, बब्बू सिंह, सुमन यादव, मुराद कुमार सिंह,राहुल कुमार सिंह,राहुल कुमार,अभिषेक सिंह,राजू कुमार सिंह,बिट्टू कुमार,सोनू सिंह,मिथुन दास,रंजन सिंह इत्यादि मौजूद थे.