Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

सरसी में ड्रोन केमरा के सहयोग से 200 लीटर शराब को पुलिस ने किया विनिष्ट,शराब कारोबारी के बिच मचा हरकंप.

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

सरसी में ड्रोन केमरा के सहयोग से 200 लीटर शराब को पुलिस ने किया विनिष्ट,शराब कारोबारी के बिच मचा हरकंप.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरा एवं स्वान दास्ता के सहारे शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.जिसमें कई जगहों पर छुपा कर रखे गए लगभग 200 लीटर देसी विनष्ट किया गया. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक बनमनखी सह अनुमंडल एलटीएफ प्रभारी विद्यानंद पासवान ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत सरसी थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर ड्रोन कैमरा की मदद से छापेमारी अभियान चलाया गया.जिसमें मझुआ प्रेमराज पंचायत स्थित अमनाही महादलित टोला, बहोरा पंचायत के मसूरिया वार्ड संख्या 14 संथाली टोला, पारसमणि पंचायत के लाफा चौक स्थित टोला तथा चिकनी डुमरिया पंचायत के कई संदिग्ध स्थान शामिल है. इस अभियान के के तहत कई स्थानों पर छुपा कर रखे गए देसी शराब बरामद कर विनष्ट किया गया. ड्रोन कैमरा एवं स्वान दस्ता की मदद से चलाए गए इस छापेमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक सुमन कांत झा, सरसी थाना अध्यक्ष एमए हैदरी,एएलटीएफ एसएनए रिजवी, एसआई सुनील सिंह के साथ अनुमंडलीय पुलिस बल एवं सरसी थाना के सशस्त्र पुलिस बल के साथ अनुमंडलीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner