*समीक्षा के उपरांत बनमनखी नगर परिषद के एक मुख्य पार्षद, सात पार्षद सहित 8 प्रत्याशी का नामांकन किया गया रद्द.*
22 से 24 सितंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नाम आपसी:
प्रतिनिधि,बनमनखी:-नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बनमनखी नगर परिषद के प्रत्याशियों द्वारा दाख़िल नामांकन पत्र का बुधवार को अंतिम दिन निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के द्वारा समीक्षा किया गया.समीक्षा के उपरांत निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम श्री कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि बनमनखी नगर परिषद के 26 वार्ड से पार्षद पद के लिए कुल 183 उमीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था.जिसमे से पांच वार्ड पार्षद प्रत्याशी द्वारा डबल सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था.इसमें पाँच उम्मीदवार का एक एक सेट नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया.जबकि वार्ड नम्बर 7 के पार्षद अभ्यर्थी शोभा देवी एवं वार्ड नम्बर 13 के अभ्यर्थी कारी खातून के नामांकन पत्र में गड़बड़ी के कारण अस्वीकृत कर दिया गया.वहीं मुख्य पार्षद पद से कुल 16 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दाख़िल किया गया था.इसमें प्रियंका कुमार द्वारा डबल सेट में नामांकन दाखिल किया गया था.इसके एक सेट नामांकन पत्र को अस्वीकृत किया गया.इसके अलावा उप मुख्य पार्षद पद के लिए 26 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था.समीक्षा के उपरांत 26 में से 26 प्रत्यशियों का नामांकन पत्र सही पाया गया.इस प्रकार समीक्षा के उपरांत मुख्य पार्षद पद के लिए 15,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 26 एवं पार्षद पद के लिए 176 सहित कुल 217 उमीदवार का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया.
*22 से 24 सितंबर तक अभ्यर्थी कर सकेंगे नाम आपसी:*
निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने बताया कि 22 से 24 सितंबर को तीन बजे अपराह्न तक अपना नाम वापसी ले सकेंगे.24 सितंबर को ही 3 बजे के बाद से 25 सितंबर तक अंतिम रूप से अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.