Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

संभावनाओं के बिहार के लिए सौ प्रतिशत मतदान करें: श्रीनिवास जी.

News Add crime sks msp

संभावनाओं के बिहार के लिए सौ प्रतिशत मतदान करें: श्रीनिवास जी.

बनमनखी(PURNEA):मतदाता जागरण मंच द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाल भारती मध्य विद्यालय बनमनखी में मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कुमार गौरव द्वारा परिषद गीत एवं माँ सरस्वती, भारत माता एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र के सामने अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.मुख्य वक्ता अभाविप के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी ने कहा कि मुद्दा ये नही कि मुख्यमंत्री कौन हो होगा,मुद्दा ये है कि उस मुख्यमंत्री को चलाने वाली शक्तियाँ कौन सी होगी? जो अभी नारे लगा रहे हैं कि हमारी सरकार में नौकरियाँ अच्छी मिलेगी तो पत्नी भी अच्छी मिलेगी, क्या वह बतायेंगे कि हमें जन्म देने वाली माँ व पिता की पत्नी अच्छी नही है?

News add 2 riya

जिन्होंने पोस्टर से अपने माता-पिता को पोस्टर से हटा कर अपमान किया हो, वह हम बिहार वासियों का क्या सम्मान करेंगे? जो जेएनयू में देश के टुकड़े टुकड़े का नारे लगाता हो और जो हमारे बिहार को नक्सलवाद एवं अराजकता के दौर में धकेला हो, क्या ऐसे शक्तियों को वोट देंगे? जिनके शासनकाल में उद्योग खत्म हो गया हो और व्यवसाय, शिक्षा एवं रोजगार के लिए पलायन करना पड़ा हो, क्या ऐसे शक्तियों को वोट देंगे? इसलिए वोट देते समय भूत, वर्तमान को ध्यान में रखते हुए भविष्य में संभावनाओं के बिहार के लिए सौ प्रतिशत मतदान करें. जो राष्ट्र सर्वोपरि रखता हो ऐसे शक्तियों को वोट करें.

कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति, विकसित बिहार की क्या पहचान शत प्रतिशत हो यहाँ मतदान आदि नारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री साजन कुमार एवं मंच संचालन जिला संयोजक अभिषेक आनंद कर रहे थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला सह सदस्यता प्रमुख ज्योति मिश्रा द्वारा किया गया.

कार्यक्रम प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य कुमार गौरव एवं कार्यक्रम सह प्रमुख सह कार्यालय मंत्री जीवछ कुमार के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ता कार्यक्रम की सफलता में तत्पर रहे. इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री डा. सुग्रीव कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता, मंगल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, रंजीत कुमार गुप्ता, शिवशंकर तिवारी, सुधीर यादव, राधेश्याम गुप्ता, सिकेन्द्र चौधरी, नितेश कुमार, अमित जयसवाल, मिथिलेश कुमार, वैष्णवी कुमारी, निशा कुमारी, ज्योति कुमारी, विशाल कुमार, विजय पासवान, चंदन कुमार मेहरा, राकेश कुमार, नीतिश कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा व मतदाता मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner