*श्रावणी मोहोत्सव को लेकर एनएच-107 से मंदिर परिसर तक सड़कों के दोनों तरफ बालू व कंक्रीट डाला जाए,ताकि शिवभक्तों का आवागमन हो सुलभ:शशि.*
*श्रावणी मोहोत्सव को लेकर एनएच-107 से मंदिर परिसर तक सड़कों के दोनों तरफ बालू व कंक्रीट डाला जाए,ताकि शिवभक्तों का आवागमन हो सुलभ:शशि.*
बनमनखी(पुर्णियाॅ):अभाविप छात्र नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता शशि शेखर कुमार ने आगामी श्रावणी महोत्सव को लेकर बयान जारी कर कहा कि बनमनखी के धीमेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का काफी भीड़ होता है.इस दौरान बनमनखी एनएच 107 से लेकर धीमेश्वर धाम मंदिर तक अघोषित जाम हो जाता है.जिसके कारण शिव भक्तों सहित आम राहगीरों को आवागमन में काफी असुविधा होती है.ऐसी स्थिति में सड़क के दोनों तरफ बालू युक्त बजरी डालकर चौड़ीकरण किया जाय तो लोगों को काफी सुविधा होगी.
उन्होंने काझी पंचायत के मुखिया सहित अन्य प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा मनरेगा योजना से इस काम को अविलंब करवाया जाए.जिससे काझी पंचायत में अवस्थित धिमेश्वर नाथ मंदिर आने वाले शिवभक्त परेशानी का सामना न करना पड़े.इसके अलावा उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर व आसपास रोशनी एवं शुद्ध पेयजल का भी भरपूर व्यवस्था करने का आग्रह अनुमंडल प्रशासन व नगर प्रशासन से किया है.उन्होंने कहा अभी समय है और श्रावणी महोत्सव शुरूआत होने से पहले इन सारी समस्या का समाधान कर लिया जाए तो बहुत अच्छा रहेगा.