*वोडाफोन कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली,जख्मी हालत में पुर्णिया रेफर.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-गुरुवार की देर रात्रि करीब दस बजे बनमनखी से मधेपुरा की ओर जा रहे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर फरार हो गया.घटना बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 खूंटहरी पुल के समीप की बताई जा रही है.घटना के बाद सूचना पर पहुची बनमनखी पुलिस द्वारा घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें पुर्णिया रेफर कर दिया.चिकित्सक के अनुसार घायल युवक को एक गोली बयां जांघ में मारी गयी थी जो चीरते हुए निकल गया.तथा एक पैर घुटना के समीप से फैक्चर है.ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों द्वारा गोली मारने के बाद किसी वजनदार लाठी या रड से भी युवक के पैर पर प्रहार किया होगा.बाहरहाल हॉस्पिटल में हुई पूछताछ के बाद बनमनखी बनमनखी पुलिस घटना की जांच तथा अपराधियों की धरपकड़ में पूरे इलाके को नाकाबंदी कर छापेमारी तेज कर दिया है.बताया जा रहा है कि घायल युवक की पहचान मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर निवासी मुकेश कुमार मंडल के रूप में किया गया है.जो बनमनखी वोडाफोन में काम करता था.गुरुवार को देर रात में वह मोटरसाइकिल सेवअपने घर जा रहा था जिसे अपाची बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एनएच -107 खूंटहरी पुल पर रोक कर पहले तो बाएं जांघ में गोली मारा फिर जोरदार प्रहार कर एक पैर तोड़ दिया.बताया गया कि गोली की आवाज सुनने के बाद जब बस्ती के लोगों द्वारा घटना स्थल के तरफ दौरा तो सभी अपराधी अपाचे पर सवार होकर फरार हो गए.इस बाबत पूछे जाने पर बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घायल युवक को बेहतर इलाज हेतु पुर्णिया ले जाया गया है.घटना के कारणों तथा अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस छानबीन में जुट गई है.