*वेंडिंग जोन में अवैध वसूली की अफवाह निकली बेबुनियाद,कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंच कर की जांच.*
#कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बनमनखी (पूर्णिया),सोशल मीडिया पर फुटकर दुकानदारों से वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने की अफवाह पर नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए गुरुवार को स्वयं वेंडिंग जोन पहुंचकर मामले की जांच की।
सोशल साइटों पर चल रहे भ्रामक पोस्ट के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने मौके पर एक-एक कर फुटकर दुकानदारों से पूछताछ की और स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि वेंडिंग जोन में दुकान लगाने के लिए अवैध राशि की वसूली की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्राप्त शिकायत के आलोक में तत्काल जांच कराई गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस तरह की बातें पूरी तरह अफवाह और भ्रामक हैं। वेंडिंग जोन में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं की जा रही है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और भविष्य में ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों और आम जनता से अपील की कि वे किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे नगर परिषद से संपर्क करें।
नगर परिषद प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से वेंडिंग जोन के दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।





