विश्व हिंदू परिषद के परिसर स्थित गढ़ मे मातृशक्ति के द्वारा वट सावित्री की पूजा की गई
बनमनखी (पूर्णिया):– अनुमंडल मुख्यालय के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के परिसर स्थित गढ में वट वृक्ष के पास मातृशक्ति के द्वारा वट सावित्री की सनातन धर्म के तहत पूजा की गई एवं अपने पति के दीर्घायु होने के हेतु व्रत एवं उपासना की गई ा पूर्व काल में सती सावित्री ने यमराज के यमलोक से अपने पति सत्यवान को वापस लाया था ा उस समय उनका पति वट वृक्ष के पास लकड़ी काट रहा था ा उसी कहानी को लेकर हमारे सनातन धर्म में आज भी अपने पति के दीर्घायु हेतु वट वृक्ष के पास पहुंच कर लंबी आयु की कामना करते हैं ,
व्रत रखते हैं और कई तरह के फलों एवं पकवानों का प्रसाद चढाते हैं ा विश्व हिंदू परिषद के परिसर में बरगद की बहुत पुरानी वृक्ष है जिसके पास आसपास के सैकड़ों महिलाएं पहुंच कर वट सावित्री की पूजा अर्चना करते हैं
पूजा करने वालों में मातृशक्ति के सीता देवी , सुशीला देवी, ललिता तिवारी , खुशबू देवी , रुणा देवी सहित मातृशक्ति की ढेर सारी महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा एवं अर्चना की एवं अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की ।