Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*विश्वकर्मा कास्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार का 29वां स्थापना दिवस बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में सम्पन्न.*

News Add crime sks msp

पूर्णियां(बिहार):-विश्वकर्मा कास्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार का 29वां स्थापना दिवस बनमनखी के भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में शुक्रवार को मनाया गया।जिसमें जिला के सभी प्रखंडों से विश्वकर्मा समाज के लोग इकट्ठा हुए. विश्वकर्मा विकास कार्य एवं संगठनात्मक योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को याद कर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जिला अध्यक्ष राम प्रवेश शर्मा ने संगठन पर बल देते हुए कहा कि हमें संगठित होकर स्वयं को गोलबंद करना होगा, आज का दशा यह है कि हमारा पैतृक कारोबार में भी सेंधमारी होने लगा है, बिहार सरकार हो या भारत सरकार कास्ठ शिल्पी परिवार के लिए विशेष पहल करने की ज़रूरत है ताकि हमारा रोजगार कारोबार संरक्षित रह सके.

 

News add 2 riya

विश्वकर्मा समाज से उभरता युवा धरहरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नंदन विश्वकर्मा ने उपस्थित विश्वकर्मा साथियों से आह्वान किया कि हमें सुविधाओं मे दो कदम पीछे रहना पड़े रह लें किन्तु अपने अपने बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचाने का प्रयास करें.जितना इन्वेस्टमेंट करना है शिक्षा मे करें दुनिया मे शिक्षा से बड़ी सम्पति कुछ भी नहीं. हम शिक्षित होंगे, हम संगठित होंगे तभी हमारा अधिकार मे हक़मारी रुकेगी और हम कामयाब होंगे.

 

जिला युवा सचिव गुंजन शर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज के राज्य और केंद्र मे शासन सत्ता मे विश्वकर्मा हिस्सेदारी नग्नता को दर्शाया.जिला सचिव योगेंद्र शर्मा ने कहा एबीसी आरक्षण,लकड़ी का टी पी आर अधिकार वन विभाग से मुखिया को दिलाना इत्यादि उपलब्धि संगठित होने का फल बताया.आगे सचिव शर्मा ने कहा राज्य व केंद्र सरकार से हमारा अनेकों मांग है..जो अगले 29नवंबर को जिला आम विश्वकर्मा बैठक पूर्णिया मे विस्तार से रखेंगे.मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री उषा शर्मा, जिला युवाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा,अशोक शर्मा,कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा इत्यादि सैकड़ो विश्वकर्मा समाज से उपस्थित हुए.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner